औरैया 30 सितम्बर *भूसे मे दबा मिला लापता बालक का शव*
*घटना की जानकारी होने पर एसपी व सीओ पहुंच गये*
*फफूँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के गांव मिरगांवा निवासी एक बालक तीन दिन से लापता था। उसका शव गुरुवार की रात तकरीबन सवा नौ बजे मकान के पीछे बनी कोठरी में रखे भूसे में दबा मिलने से सनसनी फैल गई। किसी काम से वहां गए कृष्ण प्रताप की नजर पड़ने पर उन्होंने शोर मचाया तो आसपास से लोग आ गए। शिनाख्त होने पर स्वजन को सूचना दी गई। सुनते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी सहित कोतवाली का ज्यादातर महकमा पहुंच गया।
13 वर्षीय अर्जुन पुत्र जय सिंह 25 सितंबर रविवार की देर शाम दो भाइयों और बहन के साथ खाना खाने के बाद आंगन में सो गया। अगले दिन सोमवार को आंख खुलने पर वह चारपाई पर नहीं मिला। सिर्फ नीचे चप्पल रखी थी। मोबाइल फोन भी नहीं था। इसके बाद स्वजन ने उसे तलाशना शुरू कर दिया। कुछ पता न लगने पर फफूंद थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। तलाश जारी रही। गुरुवार की रात मकान से सटा कृष्ण प्रताप पुत्र मथुरा प्रसाद का घर था। जिसके पीछे बनी कच्ची कोठरी में भूसा भरा था। वह किसी काम से वहां गए थे। उनकी नजर भूसे में दबे शव पर गई तो वह चिल्लाने लगे। चेहरे पर टार्च मारकर देखा तो वह अर्जुन था। जिस पर उन्होंने उसके पिता को सूचना दी। वह छत पर लेटे हुए थे। बेटे का शोर सुनकर नीचे आए। इसके बाद कुछ देर के लिए एक किनारे पर बैठ गए। जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) चारू निगम, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सहित अजीतमल क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार व थाना प्रभारी पहुंच गए। पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की गई है। हत्या कर शव भूसे में दबाए जाने की आशंका है।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*