औरैया 30 दिसम्बर *स्लग – जिले में पीपल का वृक्ष बना लोगों की आस्था का केंद्र मन्नतो को लेकर दूरदराज से पहुंच रहे लोग*
रिपोर्ट–
जिला – औरैया
एंकर- औरैया जिले के बिधूना तहसील एरवाकटरा ब्लाक क्षेत्र के गांव पूर्वी बॉजरहार, बरौना कला के खेतों में खड़ा पीपल का वृक्ष लोगों के लिए लगभग डेढ़ माह से आस्था का केंद्र बना हुआ है जहां पर लोग अपनी मन्नतो को लेकर जा रहे हैं यह इटावा जिला की सीमा से लगभग 3 किलोमीटर उत्तर दिशा की ओर व औरैया जिले के कुदरकोट कस्बा से पश्चिम दिशा की ओर लगभग 4 किलोमीटर पर स्थित गांव बॉजरहार जहां ग्रामीणों ने आस्था को लेकर पहुंचना शुरू कर दिया वहां पर गांव के किनारे खेतों में खड़ा पीपल का वृक्ष जहां पर गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति को दिया था सपना वही सपने को साकार करने के लिए ग्रामीणों के साथ पीपल के वृक्ष के पास पहुंचे जहां पर पीपल वृक्ष में ओभरी मूर्तियां को भगवान मानकर पूजा पाठ करने लगे वही दूर-दूर से भक्तों की लगी रहती है भीड़ जहां पर मौजूद लोगों ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि यहां पर भक्त अपने श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करने के लिए आत की

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*