May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 30 दिसम्बर *धूम्रपान की बुरी आदत एक, आपको देगी गम्भीर रोग अनेक*

औरैया 30 दिसम्बर *धूम्रपान की बुरी आदत एक, आपको देगी गम्भीर रोग अनेक*

औरैया 30 दिसम्बर *धूम्रपान की बुरी आदत एक, आपको देगी गम्भीर रोग अनेक*

*जो होगा नशे का आदी, उसके जीवन की होगी बर्बादी*

*औरैया।* समाज कल्याण विभाग औरैया के सहयोग से अपेक्षा महिला एवम बाल विकास समिति द्वारा एरवाकटरा के करुणा हायर सेकेंडरी स्कूल रठगांव में नशा न करने के लिए प्रेरित करने व समाज मे लोगो को नशे से जागरूक करने की शपथ ली गयी कि सभी मिलकर नशा मुक्त भारत बनायेगे। हाईस्कूल की छात्राओं ने ड्रग्स की रंगोली के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। छात्राओं में दीक्षा, रक्षा, सेजल, खुशबू ने रंगोली प्रतियोगिता जीती। ज्यूरी मेम्बर द्वारा छत्राओ को ट्राफी देकर समान्नित किया गया।
समिति सचिव रीना पाण्डेय ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की देश के युवाओं पर टिकी होती है। देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते चले जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकार में चला जाता है। देश का युवा वर्ग को ज़िन्दगी के हर पहलु को जीने की इच्छा होती है। युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते है। युवा वर्ग शराब, गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट का नशा करते है। उनकी जश्न की पार्टी नशे के बगैर अधूरी है। आजकल युवा वर्ग और कई व्यस्क लोग भी सिगरेट या शराब का सेवन करते हुए नज़र आते है। उन्हें यह समझ नहीं आता की यह उनके लिए आगे चलकर हानिकारक और जानलेवा साबित हो सकती है। युवा वर्ग के लिए नशा एक फैशन बन गया है। भारत में शराब और सिगरेट के निर्यात की वजह से करोड़ो रुपये मिलते है। लेकिन फिर भी सिगरेट के पैकेट्स पर ” नो स्मोकिंग ” लिखा रहता है। फिर भी लोग नशा करते है। नशे से मानसिक, सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर बुरा असर पड़ता है। कुछ लोग नशा करके घर पर आकर अपनी पत्नी से मार- पीट करते है। कम उम्र में नशा करने से आगे चलकर जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। नशे की लत के कारण व्यक्ति अपनी आर्थिक सम्पति लुटा देते है। निम्न स्तर के लोग अक्सर अपने दैनिक काम के पैसे शराब पीने में लगा देते है। जो लोग नशे की लत में पड़ जाते है, उन्हें लगता है की नशा करके उनके सारे दुखों पर पूर्णविराम लग जायेगा। लेकिन वास्तविक में यह सोच अत्यंत गलत है। लोग अपने दुखो को भुलाने के लिए शराब का सहारा लेते है जिससे न उनका भला होता है न परिवार का न समाज का। सामाजिक और युवा पीढ़ी में जागरूकता अत्यंत अनिवार्य है विद्यालय के छात्राओं ने रैली निकालकर स्लोगन के माध्यम से जन जन तक यह संदेश पहुँचाना है नशे को हाथ भी नही लगाना है। जो होगा नशे का आदी, उसके जीवन की होगी बर्बादी। शरीर का रखना हो ध्यान, तो बन्द करे धूम्रपान। आओ ये संकल्प करें, धूम्रपान को बंद करे। स्वास्थ्य का रखे ध्यान, बन्द करे धूम्रपान। अपनी जिंदगी में शूल मत भरना, धूम्रपान करने की भूल मत करना। धूम्रपान की यह है खामी यह पहुँचाती है पर्यावरण को हानि। धूम्रपान की बुरी आदत एक आपको देगी गम्भीर रोग अनेक आदि स्लोगन के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करके छत्राओ ने नशा मुक्त करने का संदेश दिया।इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक अभिषेक सिंह प्रधानाचार्य अमित अध्यापक गुलशन गुप्ता समाज सेवी सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर विद्या सिंह ब्लाक कॉर्डिनेटर सुमन समाज सेवी राधा पवन गुप्ता आदि इस अवसर पर उपस्थित रहें।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.