May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 30 दिसम्बर *चुनाव प्रचार के खर्चे की दरें निर्धारित*

औरैया 30 दिसम्बर *चुनाव प्रचार के खर्चे की दरें निर्धारित*

औरैया 30 दिसम्बर *चुनाव प्रचार के खर्चे की दरें निर्धारित*

*चुनावी रैलियों के लिए मैदान और हॉल निर्धारित*

*उम्मीदवारों और अभिकर्ताओं की टीकाकरण अनिवार्य*

*औरैया।* आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर गुुरुवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान राजनीतिक दलों के लिए चुनाव प्रचार में खर्च की जाने वाली निर्धारित राशि की जानकारी दी गई। बैठक में निर्वाचन से संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव के दौरान किए जाने वाले खर्चों की जानकारी दी। कहा कि प्रशासन द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए प्रयुक्त सामग्री की दरें निर्धारित की गई हैं। प्रचार प्रसार में प्रयुक्त होने वाली सामग्री जैसे पोस्टर, पंपलेट, बैनर, गाडिय़ों, रैली में प्रयुक्त सामग्री जैसे कुर्सी, कैमरा, मंच, लाउड स्पीकर, एंप्लीफायर, जनरेटर, फोटोग्राफी आदि के लिए निर्धारित की गई दरों के अनुरूप ही राजनीतिक दलों को खर्च करना होगा।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव हेतु जनपद औरैया में चिन्हित किए गए चुनावी सभाओं/ रैली/ स्थानों की सूची भी राजनीतिक प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई और उनसे अपेक्षा की गई कि चिन्हित मैदान /हॉल की सूची में यदि कोई मैदान/ हॉल छूटा हो तो अवगत कराया जाए। उन्होंने बताया आयोग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि संभावित उम्मीदवारों/ निर्वाचन अभिकर्ता/ निर्वाचन व्यय अभिकर्ता/ मतदाता अभिकर्ता/ मतगणना अभिकर्ता बनाना चाहते हैं उनके शत प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण की दोनों डोज अनिवार्य है।स्थानों की सूची भी राजनीतिक प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई और उनसे अपेक्षा की गई जांच के मैदानों की सूची में कोई मैदान हाल छोटा  बैठक में भारतीय जनता पार्टी की ओर से बृजेश बंधु, बहुजन समाज पार्टी की ओर से अजीज गौतम, शैलेंद्र प्रताप जिला अध्यक्ष बसपा, राजवीर सिंह जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, अतर सिंह जिला मंत्री भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, अनिल कुमार अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, लेखराज सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, नरेंद्र प्रकाश अधिशासी अभियंता विद्युत दिबियापुर, प्रदीप कुमार वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar