July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 30 जून *सास बहू बेटा सम्मेलन मे दी गई नियिजित परिवार से लाभ की जानकारी*

औरैया 30 जून *सास बहू बेटा सम्मेलन मे दी गई नियिजित परिवार से लाभ की जानकारी*

औरैया 30 जून *सास बहू बेटा सम्मेलन मे दी गई नियिजित परिवार से लाभ की जानकारी*

संवाद न्यूज़ एजेंसी
ककोर

भाग्यनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत सेहुद के पंचायत भवन मे सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधान लज्जावती ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
सम्मेलन में सीमित परिवार की अहमियत बताई गई। नव दंपति को शगुन किट भी प्रदान की गई। साथ ही आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के, जैसे, मेहंदी, गुब्बारे,प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
दिबियापुर स्वास्थ्य केंद्र के निर्देशन पर सेहुद मे आयोजित इस सम्मेलन में साल भर में चिह्नित नव दंपति को परिवार नियोजन जानकारी दी गई और नियोजित परिवार के लाभ भी बताए गए और उपहार भी दिए गए। इस मौके पर 20 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें पांच बहुएं, पांच सास व पांच बेटे शामिल रहे। आशा कार्यकर्ता और ए एन एम ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से आठ से दस परिवारों से सास, बेटा और बहू को लेकर पहुंची थीं। कार्यक्रम में कम्यूनिटी हेल्थ अफसर कर्णिका भरद्वाज, एएनएम, अल्पना राजपूत, कुशुमलता, पुष्पा देवी, पुष्पा, ग्राम प्रधान लज्जावती सहित दो दर्जन से अधिक महिलाएं मौजूद रही।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.