औरैया 30 जून *पुलिसकर्मियों को बलवा रोकने के लिये कराई गई मॉक ड्रिल*
*औरैया।* गुरुवार को पुलिस मुख्यालय ककोर मैदान में पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। प्रतिसार निरीक्षक औरैया द्वारा बलवा या दंगा होने के दौरान पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई को अलग-अलग टीमें बना कर अभ्यास कराया गया, जिसमें पुलिस पार्टी, एलआईयू पार्टी, सिविल पुलिस पार्टी, फायरब्रिगेड पार्टी, लाठी पार्टी, चिकित्सा पार्टी व रिजर्व पार्टी आदि के रूप में पुलिस कर्मियों को अभ्यास कराते हुए उग्र भीड़ को तितर-बितर तथा उनकी जनशक्ति को विभाजित करने के लिए एंटी राइट गन, प्लासटिक प्लेट्स, चिलि बम व टियर गैस गन का प्रयोग करने का प्रदर्शन किया गया। पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दंगाइयों को कंट्रोल करने का प्रशिक्षण दिया गया, इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन औरैया सहित समस्त थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर देहात12जुलाई25* जिलाधिकारी ने बाणेश्वर मंदिर पहुंचकर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कानपुर देहात12जुलाई25*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना रूरा में सुनी समस्यायें, दिए निर्देश*
लखनऊ12जुलाई25*अब खुले में कचरा फेंका तो सीधे चालान! लखनऊ नगर निगम का सख्त एक्शन प्लान लागू