July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 30 जनवरी*सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो पर कांग्रेस प्रत्याशी सरिता ने दी प्रतिक्रिया*

औरैया 30 जनवरी*सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो पर कांग्रेस प्रत्याशी सरिता ने दी प्रतिक्रिया*

*सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो पर कांग्रेस प्रत्याशी सरिता ने दी प्रतिक्रिया*

 

*औरैया।* कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी सरिता तो हो गई ने शनिवार को वायरल हुए ऑडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसके तहत उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनके ऊपर जो आरोप लगाये गये हैं वह निराधार व बेबुनियाद हैं। उन्होंने अपनी आवश्यकता के लिए रुपए लिए थे जिसे गलत तरीके से दर्शाया गया। ऐसा करके उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।

सुरक्षित विधानसभा सीट 204 औरैया कि कांग्रेस प्रत्याशी सरिता दोहरे ने रविवार को कांग्रेस पार्टी चुनाव कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शनिवार को जो ऑडियो वायरल हुआ है वह बहुत ही भ्रामक है उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बिधूना विधानसभा से टिकट दिलाने के नाम पर जो उन पर धन उगाही का आरोप लगा है वह मिथ्या है। अपनी निजी आवश्यकता के लिए उन्होंने रुपए मांगे थे। इस मामले को गलत तरीके से दर्शाया गया है जो बहुत ही अशोभनीय एवं निंदनीय है। ऑडियो वायरल कब की उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। वह पूरी निष्ठा के साथ विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं , तथा उन्हें कांग्रेस पार्टी का पूरी तरह से सहयोग मिल रहा है। इस दौरान प्रमुख रुप से नेशनल कोऑर्डिनेटर हसन अहमद, एडवोकेट शैलेंद्र , विनय दोहरे व पंकज आदि लोग मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.