July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 30 जनवरी*पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजली*

औरैया 30 जनवरी*पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजली*

*पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजली*

 

*कंचौसी औरैया* राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन कानपुर देहात ईकाई का एक दिवसीय सम्मेलन में आज राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प माला व श्रद्धांजलि देकर निवासी रिटायर सूबेदार कमलेश दिवाकर के आवास पर शुरू हुआ जिसमे जिले भर से तीन दर्जन से अधिक पूर्व सैनिको ने संगठन को अधिक सशक्त बना कर अपनी समस्याओ को हल करने के लिए एक जुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया संगठन के जिला कोङिनेटर लल्ला सिह गौर ने सभी का स्वागत करते हुए अवकाश प्राप्त सैनिको को समाज मे देश हित के कामो मे सहयोगी बनकर भाईचारा और जिम्मेदार नागरिक की तरह खुशहाली लाने के काम करने को कहा। जिससे उन्हे समाज मे सम्मान और शोहरत मिलेगी , सम्मेलन को बृजेश परिहार बन्नाम सिह कन्हैया लाल यादव सुरेश शर्मा किशोरी लाल राजपूत आदि ने रिटायर सैनिको व उनके परिवार की समस्याओ को एक जुट होकर निराकरण करने संकल्प लिया। संगठन मे कंचौसी नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्र से एक दर्जन से अधिक नये पूर्व सैनिको ने संगठन मे शामिल होकर सदस्यता ली, नगर मे यह पहला सम्मेलन आयोजित किया गया था।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.