November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 30 अप्रैल *असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ चयन दी बधाई*

औरैया 30 अप्रैल *असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ चयन दी बधाई*

औरैया 30 अप्रैल *असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ चयन दी बधाई*

*अजीतमल,औरैया।* उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा गुरूवार को प्रदेश के अशासकीय महाविधालयों में संस्कृत विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 74 पदों पर भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित किया गया। उक्त परिणामों में क्षेत्र कें ग्राम तेज का पुर्वा जानिस नगर निवासिनी प्रियका देवी राजपूत ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। प्रियका राजपूत के पति जितेन्द्र कुमार राजपूत असिस्टेन्ट प्रोफेसर केमस्ट्री के पद पर मो0 अब्दुल कलाम आजाद महाविद्यालय असालतगंज कानपुर देहात में कार्यरत है। प्रियका राजपूत की प्रारम्भिक शिक्षा श्रीनिरंकारी विद्यालय फतेहपुर से व उच्च शिक्षा डा0 बी0आर0 अम्बेडकर स्नाकोत्तर महिला महाविद्यालय फतेहपुर व यूजीसी नेट की परीक्षा 2015 में उत्तीण की थी। प्रियका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनो सहित भाई ज्ञान सिंह, लाल सिंह एवं साहब सिंह राजपूत को दिया है। उन्होने कहा कि शिक्षा जगत में आकर के उन्हे शिक्षा का अलख जगाना है। प्रियंका की सफलता पर उन्हे क्षेत्र के लोगो सहित मित्रो एवं रिस्तेदारो ने बधाई दी है।