औरैया 30 अगस्त *जायंट्स सहेलियों ने जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई*
*दिबियापुर,औरैया।* जायंट्स ग्रुप सहेली दिबियापुर द्वारा जन्माष्टमी पर्व का शुभारंभ मंजू मिश्रा एवं बीना गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया । सुधा भारती पूर्व अध्यक्ष द्वारा श्रीकृष्ण का पूजन अर्चन किया गया। उसके बाद सहेलियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं भव्य झांकी का आयोजन किया गया । सहेलियों द्वारा कृष्ण एवं राधा का अभिनय कर नृत्य एवं भजन संगीत कार्यक्रम में सभी का मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भी राधा एवं कृष्ण का अभिनय कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सभी सहेलियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम के समापन पर आयोजक डॉ सपना गुप्ता द्वारा सभी सहेलियों एवं अतिथियों को तुलसी का गमला उपहार स्वरूप दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूनम पोरवाल, राधा वर्मा ,रोली गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, रेखा गुप्ता, रितु गुप्ता आदि सभी सहेलियों का विशेष योगदान रहा।
More Stories
अनूपपुर15जनवरी25*नर्मदा अंचल से निकला हीरा* भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह श्याम
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
अयोध्या15जनवरी25*स्तित्व खोता जा रहा तालाब, समाजसेवी ने उठाई सौंदर्यीकरण की मांग