December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 30 अक्टूबर *स्पून लेमन रेस,आर्ट की ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन*

औरैया 30 अक्टूबर *स्पून लेमन रेस,आर्ट की ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन*

औरैया 30 अक्टूबर *स्पून लेमन रेस,आर्ट की ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद दिबियापुर मार्ग पर स्थित भाग्यनगर में प्रतिष्ठित विद्यालय सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में शनिवार को विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया गया। जिसमें प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक के छात्रों ने भाग लिया प्री प्राइमरी कक्षाओं में स्पून लेमन स्पून लैमन रेस आयोजित की गई , जिसका संचालन में छाया सिंह ने किया कक्षा 1और कक्षा 2 में सेक रेस आयोजित की गई। जिसका संचालन जया तिवारी तथा मोना पोरवाल ने किया। कक्षा 3 व कक्षा 4 में मेंढक (फ्रॉग) रेस आयोजित की गई। जिसका संचालन मिस ज्योति त्रिपाठी और रितु कमलेश ने किया। कक्षा 5 और कक्षा 6 में चित्र देखकर निबंध लिखना प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका संचालन कल्पना गुप्ता और मिस्टर अभिषेक शुक्ला ने किया। कक्षा 7 में आर्ट की ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसका संचालन मिस्टर कुलदीप ने किया। कक्षा 8 में डिबेट का आयोजन किया गया। जिसका संचालन मिस्टर द्वारा मिश्रा ने किया। सभी क्रियाकलाप अच्छी तरह संपन्न हुए। जिसमें छात्रों का उत्साह दिखाई दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० पंकज शर्मा ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए हर शनिवार को इसी प्रकार के क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता है , तथा विद्यालय हर समय विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.