औरैया 30 अक्टूबर *सम्मेलन में बुराइयों से दूर रहने की दी नसीहत*
*बिधूना,औरैया।* शनिवार को पूर्व मंत्री विनय शाक्य के भटौरा स्थिति फार्म हाउस पर कुशवाह ,शाक्य मौर्य सैनी समाज के सम्मेलन में विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य को समाज की अगुआई करने को कहा गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य ने समाज को शिक्षित संस्कारित बनाने के साथ सामाजिक बुराइयों से दूर रहने पर बल दिया गया।इस अवसर पर सम्मेलन के मुख्य अतिथि विनय शाक्य कार्यक्रम संयोजक देवेश शाक्य , वीरपाल शाक्य, रमेश कुशवाहा, प्रधान राधा मोहन शाक्य, प्रधान प्रदीप शाक्य ऐडवोकेट शीलू शाक्य , एडवोकेट जय पाल , ब्लाक प्रमुख हसेरन पुष्पेन्द्र शाक्य आदि मौजूद रहे।
More Stories
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु