औरैया 30 अक्टूबर *नवागंतुक एसडीएम ने कार्यभार किया ग्रहण*
*बिधूना,औरैया।* तत्कालीन उप जिला अधिकारी राशिद अली खाँन के स्थानांतरण के बाद शुक्रवार को नवागंतुक उप जिला अधिकारी राम अवतार वर्मा ने विधवत अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।इस अवसर पर उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि सभी अपने उत्तरदायित्व का निष्ठा और ईमानदारी से पालन करें यदि कर्तव्य पालन में किसी भी प्रकार की उदासीनता पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी |उन्होंने शासन की योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाने के साथ पारदर्शी ढंग से कार्य किये जाने को कहा। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं वह बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा सरकारी, सार्वजनिक भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने का सिलसिला जारी रहेगा। जबकि निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा| इस अवसर पर उन्होंने अपर आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर के द्वारा तहसील बिधूना के एक व दो नवंबर को प्रस्तावित निरीक्षण के मद्देनजर सभी कार्यालयों में साफ-सफाई एवं अभिलेख आदि दुरुस्त किये जाने को कहा | उन्होंने कहा कि जिस पटल पर भी कमियां पाई जाएगी संबंधित पटल सहायक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अविवादित वरासतों को तत्काल प्रभाव से दर्ज करने के साथ घरौनी आदि के कार्यों को और तेजी के साथ किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लेखपाल एंव संग्रह अमीन तहसील की रीढ़ होते हैं इनके बिना राजस्व कार्यो का निष्पादन किया जाना संभव नहीं है। उन्होंने सभी से राजस्व संबंधी कार्यों को प्राथमिकता के साथ किए जाने को कहा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी के पेशकार राजेश शाक्य , आलोक अग्निहोत्री, आशीष यादव रामचंद्र आदि मौजूद रहे।
More Stories
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु