औरैया 29 सितम्बर *सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मुफ्त प्रिकॉशन डोज अभियान जगह-जगह चलाया गया*
*औरैया।* 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 29 सितंबर को मुफ्त प्रिकॉशन डोज अभियान चलाया गया। जिसके मेगा कैंप का शुभारंभ 50 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय में सांसद प्रो. डॉ. राम शंकर कठेरिया द्वारा फीता काटकर किया गया। सांसद ने प्रिकॉशन डोज से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा प्रिकॉशन डोज लगवाने आए नागरिकों की तारीफ करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने घर के आस-पास या जो भी व्यावहारिक व्यक्ति हों उन सभी से संपर्क कर प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए अपील करें।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए भारत सरकार ने वैक्सीनेशन को मुफ्त में लगाने का लाभ दिया है, इस लिए सभी लोगों को अधिकाधिक संख्या में आकर प्रिकॉशन डोज लगवाना चाहिए। मौके पर उपस्थित अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे ने भी प्रीकोशन डोज लगवाया। उक्त के उपरांत सांसद द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फफूँद में फीता काट कर कैम्प का उद्घाटन किया तथा आमजन से अपील की कि जो लोग अभी तक कोविड वैक्सीन लेने से वंचित रहे हैं। वह कैंप में आकर अपना टीका लगवा लें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा है, जिससे कोई भी व्यक्ति बीमारी से ग्रसित न हो। वहां पर प्रिकॉशन डोज के संबंध में डॉक्टर व नर्स से भी बातचीत की। ब्लाक प्रमुख अछल्दा शरद राणा द्वारा कैंप में प्रिकॉशन डोज ली गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव सहित चिकित्सालय व स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक, डॉक्टर्स आदि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा उपस्थित रहे। उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में कोरोना की बूस्टर डोज पूर्व राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत के आथित्य में डॉ विजय आनंद चिकित्सा अधीक्षक की देखरेख में भाजपा औरैया शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य को बूस्टर डोज लगाई गई इस अवसर पर भाजपा की जिला महामंत्री चंद्रकांति मिश्रा, ललिता दिवाकर, बूस्टर डोज जिला संयोजक श्री प्रेम गुप्ता जिला उपाध्यक्ष गिरीश तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष, कमलेश अवस्थी वरिष्ठ समाजसेवी, पूर्व कोषाध्यक्ष राजेश पांडे,अवधेश शुक्ला आदि पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत पार्टी के पदाधिकारी गणों एवं आम जनमानस को करोना की दूसरी बोस्टर डोज लगाई गई ॥ वही सहार विकास खंड की ग्राम पंचायत असेनी में भाजपा औरैया शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य भाजपा की जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांति मिश्रा,कमलेश अवस्थी ने बूस्टर डोज लगने वाले स्थान का निरीक्षण कर उपस्थित आशा को निर्देशित कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को बूस्टर डोज लगाए व इसके लिए प्रेरित करे।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें