औरैया 29 सितम्बर *सब्जी विक्रेता को मारपीट कर किया लहूलुहान उठा ले गये नकदी*
*कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बमुरीपुर में दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बमुरीपुर में गुरुवार की सुबह नामजद ने एक वृद्ध सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया। इसके साथ ही दुकान में रखी नगदी उठा ले गया। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली पहुंचकर मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी है।
क्षेत्र के ग्राम बमुरीपुर (कुम्हारन पुरवा) निवासी सब्जी विक्रेता श्रीपाल पुत्र बाबूराम ने गुरुवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह सुबह गांव में ही बरगद के नीचे सब्जी की दुकान लगाये हुए था, उसी समय गांव का ही गुड्डू यादव पुत्र मोहर सिंह दुकान पर आया और अकारण ही भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। प्रार्थी ने जब गालियां देने का विरोध किया, तभी आरोपी ने उसे लात-घूंसों , डंडा व सूजा से प्रहार करते हुए बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इसके साथ ही प्रार्थी की सारी सब्जी सड़क पर फेंक दी। इसके साथ ही आरोपी ने सब्जी बिक्री के रखे बोरे के नीचे से 2000 रुपये उठा लिए। आरोपी दबंग एवं आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। जिसका गांव में काफी आतंक है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की फरियाद की है।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें