औरैया 29 सितंबर *मिशन शक्ति के तहत निर्भया एक पहल कार्यक्रम*
*महिला सशक्तिकरण एवं नारी सुरक्षा विषय पर जागरूकता अभियान एवं कौशल विकास प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ*
*औरैया।* बुधवार को जनपद औरैया में प्रदेश सरकार के तत्वाधान में मिशन शक्ति के तहत निर्भया एक पहल कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं नारी सुरक्षा विषय पर जागरूकता अभियान एवं कौशल विकास प्रशिक्षण का उद्घाटन जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदनाराम यादव ,जिला उद्योग अधिकारी उत्कर्ष चंद आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ । जिसमें जनपद औरैया से 251 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला हेल्पलाइन व डाक विभाग के सहयोग से डाक टिकट जारी किया। जिसमे मुख्यमंत्री जी ने बताया कि नारी सशक्तिकरण व सुरक्षा विषय पर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है । जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार वर्मा ने शासन द्वारा चलाई गई योजनाओं पर प्रकाश डाला। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम यादव ने भी महिला सुरक्षा विषय पर प्रकाश डाला । वही भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा प्रकोष्ठ मोर्चा की प्रदेश मंत्री नीरज भारती ने नारी सशक्तिकरण एवं स्वाबलंबन के विषय पर प्रकाश डाला। भारतीय विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया । यूपी आइकन के जिला समन्वयक प्रवीण पांडे ने मिशन शक्ति की योजना एवं कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमकार अवस्थी, अंकित दीक्षित( यूपी आइकन प्रतिनिधि) उमाशंकर ,प्रशान्त मिश्रा, ऐकांश , उमेश प्रताप सिंह, उत्कर्ष आदि उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ13अगस्त25*CBI को UPPSC अफसरो की जांच की अनुमति*
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25* *रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर सांसद पप्पू यादव ने किया परिचालन
कौशांबी13अगस्त25*भारत-विभाजन की विभीषिका में दशकों सुलगता रहा हमारा देश–प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव*