औरैया 29 सितंबर *खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
*फफूंद,औरैया।* युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग औरैया के तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बुधवार को भाग्यनगर विकास खण्ड के किसान नगर मैदान में खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें एथलेटिक्स वालीवाल, कबड्डी, भारोत्तोलन एवं कुश्ती की स्पर्धाएं आयोजित की गई। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख भाग्यनगर प्रतिनिधि धीरेंद्र दोहरे ने फीता काट कर किया एवं खेलकूद प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र से आये खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के खेल में विशेष रुचि रखना अति आवश्यक है खेल कूद प्रतियोगित मे बालिका वर्ग में 100 मी दौड़ में प्रथम शिखा राजपुत,द्वतीय रेशम जाशुदा बालक बर्ग में 100 मी दौड़ में प्रथम सोलजर यादव, द्वतीय अंकित कुशवाह, तृतीय रिश्व चौहान, 1500 मी दौड़ में प्रथम नरेंद्र सिंह 400 वर्ग बालिका प्रथम रेशमा, द्वतीय नेहा सबनम,तृतीय सावन कुमार व रोहित कुमार कबड्डी में कंचौसी की टीम ने तथा वॉलीबॉल चिरुहिलिया ने प्रथम स्थान आदि ने स्थान बनाया विजय खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास खंड भाग्यनगर नफीस अहमद द्वारा किया गया।
More Stories
उत्तरकाशी5अगस्त25*धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
कानपुर देहात5अगस्त25**हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद में निकाली गई तिरंगा रैली।*
मिर्जापुर: 5अगस्त 25 *छापेमारी से खाद्य कारोबारियों में हड़कंप*