औरैया 29 अगस्त *मतदेय स्थलों में बदलाव चाहने पर शीघ्र दे प्रस्ताव- जिला मजिस्ट्रेट*
*औरैया 29 अगस्त 2022* – जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड के कारण निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकतम 1250 मतदाता के आधार पर मतदेय स्थल का निर्माण कराया गया था, जिसके कारण मतदेय स्थलों की संख्या में वृद्धि हुई थी। वर्तमान समय में मतदेय स्थलों की संख्या में कमी लाने के दृष्टिगत आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन अधिकतम 1500, मतदाताओं के आधार पर कराने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुसार जनपद में बढाये गये मतदेय स्थलों में से 142 मतदेय स्थल कम कर दिए गये हैं। उन्होंने राजजनैतिक दल के प्रतिनिधि से कहा कि मतदेय स्थलों मे यदि किसी कारणवश बदलाव चाहते है तो उनका परीक्षण कर स्पष्ट कारण सहित अपना प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध करा दें। जिससे समय रहते निर्वाचन आयोग को पत्राचार सम्भव हो सके और प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जा सकें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह , सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित राजनीतिक दल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*महापौर और नगर आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी
सहारनपुर3सितम्बर25*‼️सहारनपुर पुलिस का “NO HELMET, NO FUEL” अभियान ‼️*
कानपुर नगर3सितम्बर25*चकेरी इंस्पेक्टर व दरोगा के खिलाफ उन्ही के थाने में एफआईआर दर्ज।