औरैया 29 अगस्त *उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधा में शिथिलता नहीं बरती जाए-डीएम*
*औरैया 29 अगस्त 2022*- उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बंधु एवं व्यापार बन्धु की बैठक में उद्यमियों द्वारा विद्युत विभाग के माध्यम से की जाने वाली कार्यवाही न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता से कहा कि विद्युत व्यवस्था के लिए अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करते हुए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसके लिए विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने उद्यमियों से भी अपेक्षा कि जो प्लाट आवंटित किए गये हैं, उनमें कार्य प्रारंभ करें और अपने- अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों का शुभारंभ करें। अधिक समय तक आवंटित प्लाटों पर कार्य न करने की दशा में नियमानुसार आवंटन निरस्तीकरण भी किया जा सकता है। बैठक में जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग केंद्र को निर्देश दिये कि मिनी औद्योगिक आस्थान में 105 प्लाटों का आवंटन किया चुका है। उस क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य कराए। जिससे उद्यमी अपने-अपने व्यापारिक आदि कार्य का शुभारंभ कर सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनपद में व्यापारिक क्षेत्र में हो रहे अच्छे कार्यों को चयनित कर उनका प्रचार-प्रसार कराएं। जिससे लोगों में जानकारी हो और जरूरतमंद लोग अपनी जरूरत के अनुरूप सामग्री क्रय कर सकें। जिससे व्यापार में बढ़ोतरी हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, एलडीएम, उपायुक्त उद्योग अधिकारी सहित अन्य व्यापारी एवं उधमी उपस्थित रहे।
More Stories
कुशीनगर3सितम्बर25*कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनमियाँ अपराधी
बिजनौर3सितम्बर25* नायब तहसीलदार राजकुमार ने सरकारी आवास में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को सिर में मारी गोली।
कानपुर नगर3सितम्बर24*आकर्षक पैकेज पाकर खुशी से झूम उठे राष्ट्रीय शर्करा संस्थान,कानपुर के बच्चे