औरैया 29 अक्टूबर *भाजपा के सदस्यता अभियान में लोगों को भाजपा में जोड़ने का कार्य होगा*
*औरैया।* देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के द्वारा सदस्यता अभियान का शुभारंभ का लाइव प्रसारण जिला भाजपा कार्यालय तुर्कीपुर औरैया में जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्र की उपस्थिती में किया गया । इस अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर लाखों युवा ,छात्र एवं छात्राएं व आमजनमानस भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के लिए उत्साहित है इसी क्रम में यह अभियान हर गली ,हर द्वार तक कार्यकर्ता लोगों को भाजपा में जोड़ने का कार्य करेंगे जिसमे पार्टी द्वारा दिए गए मो• नं• 7505403403 पर मिस कॉल कर सदस्य बन सकेंगे। अभियान के तहत सभी कार्यकर्ता अपने घर पर भाजपा का झंडा व स्टीकर लगाकर “मेरा परिवार भाजपा परिवार ” का भी अभियान चलाएंगे। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री भुवन प्रकाश गुप्ता ,जिला आईटी सह संयोजक रजत दीक्षित, सोनू सोनी सभासद ,मंडल अध्यक्ष दिबियापुर जगमोहन सिंह चौहान ,जिला कार्यालय सह प्रभारी राहुल शुक्ला, मंडल मंत्री दिबियापुर अनुराग दीक्षित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्र द्वारा दी गई।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशांबी23दिसम्बर24*27 वर्ष बाद भी विकास सुविधाओं से अपेक्षित रह गया ऐतिहासिक स्थल कौशांबी*
कौशांबी23दिसम्बर24*सड़क पार कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर इलाज के दौरान हुई मौत*