औरैया 29 अक्टूबर *इन्जीनियर्स अपहरण काण्ड में 3 साथी पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार*
*क्रासर-एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन में दिबियापुर पुलिस टीम/स्वाट टीम औरैया को संयुक्तरूप से मिली बड़ी सफलता*
*दिबियापुर,औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दिबियापुर के अन्तर्गत बीते 23 अक्टूबर को आपटेक इंजीनियरिंग प्रा० लि० के इंजीनियर व कुछ कर्मचारियों का अपहरण के सम्बन्ध में थाना दिबियापुर में संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें दिबियापुर पुलिस व स्वाट टीम औरया द्वारा कार्यवाही करते हुए पूर्व में 5 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है, तथा प्रकाश में आये अन्य बांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में गुरुवार को थाना दिबियापुर पुलिस टीम व स्वाट टीम औरया ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना से सम्बन्धित 25 हजार रुपए के इनामियाँ वांछित रवि यादव को उसके 3 अन्य साथियों के साथ प्लास्टिक सिटी बाउंड्रीवाल के अन्दर खेतों से पुलिस मुठभेड़ के दौरान आवश्यक घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर कब्जे से एक चार पहिया सफेद स्विफ्ट डिजायर वाहन बिना नंबर प्लेट व 3 अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर व 4 जिन्दा कारतूस व 1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार अभियुक्त साहुल, अंशुल, रिषभ यादव के विरुद्ध जानलेवा हमला पुलिस मुठभेड़ आयुध अधिनियम व अभियुक्त रवि यादव उपरोक्त के खिलाफ भी उपरोक्त धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण में रवि यादव पुत्र राजेश कुमार निवासी मड़ा छुटका थाना अछल्दा जनपद और , साहुल पुत्र रुकुम सिंह निवासी नगला जवाहर थाना अछल्दा जनपद औरैया , ऋषभ यादव पुत्र माधवेन्द्र यादव निवासी कृष्णानगर एनटीपीसी के सामने कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद, अंशुल पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी मुरचा थाना ऐरवाकटरा जनपद औरया है। गिरफ्तार करने वाली प्रथम स्वाट टीम औरैया के उ0 नि0 सतेन्द्र सिंह यादव- प्रभारी स्वाट टीम, उ0 नि0 जितेन्द्र सिंह , हे0 का0 प्रवीन कुमार,हे0 कां० संजय कुमार, का0 विवेक कुमार कां० ललित पटेल , कां० कुवर आकाश सिंह ,कां० धर्मेन्द्र कुमार (सर्विलांस सेल) ,कां0 दीपक कुमार का0 सर्वेश कुमार , चालक कां० प्रभातमणि त्रिपाठी व द्वितीय टीम से दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विकास राय , उपनिरीक्षक मो० शाकिर ,कां सचिन , कां सन्दीप ,चालक आशीष आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर नगर23दिसम्बर24*संचालित उद्योगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण