औरैया 28 सितम्बर *घर में घुसकर युवक को किया मरणासन्न, रेफर*
*जमीनी रंजिश को लेकर दिया गया घटना को अंजाम*
*फफूँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के गांव राजा का पुरवा गांव में जमीनी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने घर के लोगों को धारदार हथियारो व लाठी-डंडों कुल्हाड़ी से जमकर प्रहार कर मरणासन्न स्थिति में छोड़कर भाग गए। गांव के लोगों के आ जाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गये।
थाना क्षेत्र के गांव पाता राजा का पुरवा निवासी अंजू देवी पत्नी अजय कुमार ने दर्ज कराए मुकदमा में आरोप लगाया है कि वह व उसका देवर विजय कुमार व पति अजय कुमार घर के बाहर बैठे थे तभी परिवार के ही सत्यवीर, सुखबीर, रामू, जेनू ने परिवारिक बंटवारे को लेकर जमकर हंगामा काटा और लाठी-डंडों व धारदार हथियार से सर में कई परिहार कर मरणासन्न स्थिति में छोड़कर भाग गए सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल युवक विजय कुमार को सीएससी में भर्ती कराया जहां से गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने मिनी पीजीआई सैफई के लिए रेफर कर दिया।
More Stories
नरवाना हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ई बाइक का हिसार रोड नरवाना बाईपास पर मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल हुए
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*