July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 28 जनवरी ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

औरैया 28 जनवरी ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[1/28, 4:57 PM] Ram Prakash Upaajtak: *बिधूना में अधिकांश मेडिकल स्टोरों पर बिक रही प्रतिबंधित दवाएं*

*नशीली दवाओं की बिक्री से युवा फंस रहे नशे की गिरफ्त में*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना नगर व क्षेत्र में इन दिनों अधिकांश मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित नशीली दवाएं अवैध रूप से सरेआम बिक रही हैं जिससे जहां जन स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है, वही क्षेत्रीय युवा नशे की गिरफ्त में फंसकर बर्बाद हो रहे हैं। इन दिनों औषधि निरीक्षक की उदासीनता के चलते बिधूना नगर में दिबियापुर रोड पर स्थित अधिकांश दुकानों के साथ ही बेला , याकूबपुर , सहार , एरवाकटरा , रामगढ़ , मल्हौसी , नेवलगंज , अछल्दा , कुदरकोट , वैवाह व उमरैन आदि कस्बों में ज्यादातर दुकानों पर प्रतिबंधित दवाइयां बैटनीसाल व टेरामाइसिन के साथ ही नशीली दवाइयां सरेआम बिक्री की जा रही हैं। नियम कानून को ठेका दिखाकर प्रतिबंधित दवाइयां बेचे जाने से जहां जन स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। वही नशीली दवाओं की बिक्री से क्षेत्रीय युवा नशे की गिरफ्त में फंस रहे हैं जिससे लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं। यही नहीं अधिकांश दुकानों पर असली कंपनियों की हूबहू पैकिंग में नकली दवाइयां बेचे जाने की भी आमतौर पर शिकायतें की जा रही हैं। मेडिकल स्टोरों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाए जाने पर औषधि निरीक्षक द्वारा जब कभी छापेमारी की खानापूर्ति का प्रयास किया जाता है तो छापेमारी के पूर्व ही यह मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल स्टोरों को बंद कर मौके से गायब हो जाते हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों में भारी आक्रोश पनप रहा है।
[1/28, 4:57 PM] Ram Prakash Upaajtak: *कांग्रेस प्रत्याशी सुमन व्यास ने पार्टी कार्यकर्ताओं से किया संपर्क*

*बिधूना,औरैया।* कांग्रेस पार्टी की बिधूना विधानसभा क्षेत्र 202 से घोषित प्रत्याशी सुमन व्यास द्वारा शुक्रवार को बिधूना विधानसभा क्षेत्र के पुराने कांग्रेसी नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर चुनाव में पूरी ताकत से जुटने की अपील की गई। कांग्रेस प्रत्याशी सुमन व्यास ने जिलाध्यक्ष शिववीर दुबे से संपर्क करने के बाद बिधूना विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविंद्र कुमार पांडे एडवोकेट समेत कई कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं से उनके आवासों पर जाकर संपर्क कर चुनाव में जी जान से लगने की अपील की गई। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती व्यास ने बताया कि वह बिधूना विधानसभा क्षेत्र के ही गांव बढिन के नगला कायस्थान की मूल निवासी है, उनके पति रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी हैं, और उनके पूर्वज भी सक्रिय राजनीति में शामिल रहे हैं। उन्होंने चुनाव जीतने पर लोगों को क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के साथ महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का भी भरोसा दिया है। श्रीमती व्यास ने कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो महंगाई बेरोजगारी स्वास्थ्य शिक्षा किसानों मजदूरों छात्रों महिलाओं के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रही है, और इसी का परिणाम है कि जनता कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से निहार रही है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.