[8/28, 8:39 AM] Ram Prakash Upaajtak: *पुलिस नामजद आरोपितों को पकड़े तो खुल जाएगा राज*
*ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस राजनैतिक दबाव में नहीं कर रही गिरफ्तारी*
*औरैया।* विगत दिनों कंचौसी के पत्रकार बृजेश बाथम के पुत्र के साथ जो जानलेवा हमला हुआ आखिर मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद पुलिस चुप्पी क्यों साधे है? आरोपितों को गिरफ्तार करने से आखिर क्यों पीछे हट रही है? इससे प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन सत्तासीन राजनेताओं के दबाव में है। जिसके चलते गिरफ्तारी से बच रही है , और अपने कर्तव्य का निर्वह्न नहीं करते हुए शायद दोषियों को बचाने पर आमादा है। यहां हम किसी का समर्थन व विरोध नहीं करते हैं। कहना है तो बस इतना कि पीड़ित को न्याय मिलना ही चाहिए। विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि हमलावरों को विपक्षीगणों ने शराब पिलाकर पत्रकार के पुत्र के साथ मारपीट करने के लिए उकसाया। इसी के चलते वह लोग पीड़ित के दरवाजे पर आ गये , और गाली- गलौज करने लगे। जब उसके पुत्र ने ऐसा करने से मना किया , तभी वह लोग हमलावर हो गये , और प्राणघातक हमला कर दिया। अब विपक्षीगण दबाव बनाते हुए समझौता करने के लिए धमका रहे हैं। पुलिस प्रशासन यदि इसी प्रकार मूकदर्शक व तमाशाई बना रहा तो दूसरी बड़ी घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष को षड्यंत्र के तहत झूठे मुकदमे में फंसाने का कुचक्र रचा जा सकता है। जिसका षड्यंत्र शुरू हो चुका है। चुनावी रंजिश हो अथवा किसी बात को लेकर वैमनस्यता इसका तो तभी पता हो सकेगा जब पुलिस कर्तव्य निष्ठा से गिरफ्तारी करते हुए विपक्षीगणों से पूछताछ करें , अन्यथा पीड़ित को न्याय मिलने की संभावना नहीं है। सूत्रों ने बताया कि तत्समय हमलावरों को पहचाना नहीं जा सका , इस कारण से उनके नाम तहरीर में नहीं लिखे गये। पुलिस प्रशासन को राजनैतिक दबाव में नहीं आते हुए आरोपितों को पकड़कर निष्पक्ष रुप से पूछताछ करते हुए सच्चाई सामने लाने की महती आवश्यकता है। एफिडेविट यदि एक पक्ष बनवा सकता है, तो दूसरा भी बनवा सकता है। इसको दरकिनार कर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए , जिससे सच्चाई सामने आ सके। इसके अलावा दोषियों को दुस्साहस करने की सजा मिल सके।
[8/28, 3:57 PM] Ram Prakash Upaajtak: *दबंगों ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी*
*औरैया।* जनपद में पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। इसी कड़ी में औरैया जनपद जिला संवाददाता दैनिक माधव संदेश अजय कुमार शुक्रवार को जब अपने पैतृक गांव खेतों पर घूमने गये। वहां पर पड़ोसी खेत वाला छोटे-छोटे पौधों को लाठियों से तोड़ रहा था। जब इसका उन्होंने विरोध किया तो उनके परिजन संगठित होकर गाली- गलौज कर मारने पीटने पर आमादा हो गये। सुरेश कुमार पुत्र मेवालाल निवासी कादलपुर थाना औरैया , श्याम सिंह पुत्र सोनेलाल कादलपुर व उसका लड़का लाठी लेकर मारने के लिए जब दौड़ा। कहा की इसे जान से मार दो। मौका पाते हुए पत्रकार अजय कुमार खेत से भाग निकले , नहीं तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी। इससे पूर्व कादलपुर थाना औरैया निवासी सुरेश पुत्र मेवालाल , श्याम सिंह पुत्र सोनेलाल ने दर्जनों पौधों को जला दिया था। भाई अभय कुमार के यूकेलिप्टस के दर्जनों पौधों को काटा था। जिसकी शिकायत पुलिस को की गई थी। पुलिस उसे उठाकर थाने ले आई थी। थाने में लेन- देन कर उसे छोड़ दिया गया था। आज उसके हौसले बुलंद है। कहा उसने अपना प्रधान बना लिया है। उसका कोई क्या बिगाड़ सकता है। पीड़ित औरैया में ही रहता है। उन्होंने बताया कि वह गांव कभी कभार जाते हैं। अधिकांशतर यह लोग दबाव बनाते हैं कि खेतों को बिक्री कर लो नही तो ऐसे ही नुकसान होता रहेगा। पूछने पर बताते हैं की दूसरे लोग नुकसान कर जाते हैं। जबकि उपरोक्त लोग ही नुकसान करते हैं। औरों को क्या लेना- देना। पीड़ित पत्रकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराए जाने की मांग की जिससे ऐसी पुनरावृत्ति ना हो सके। पीड़ित पत्रकार ने इस आशय का अभी तक कोई शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली में नहीं दिया है।
[8/28, 3:58 PM] Ram Prakash Upaajtak: *ग्राम प्रधान के निधन पर प्रधानों ने जताया शोक*
*औरैया।* विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमपुर के प्रधान को शनिवार की सुवह विषैले जीव ने काट लिया। परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले आये। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की सूचना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। जिसपर विकास खंड के प्रधानों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। पुलिस ने मृतक प्रधान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विकासखंड कोतवाली औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत करमपुर के ग्राम प्रधान दया शंकर दिवाकर शनिवार की सुबह खेतों की ओर गये हुए थे। उसी समय वह निर्माणाधीन यमुना एक्सप्रेस वे की ओर पहुंच गये। जहां पर हाईवे निर्माण के लिए डंपरों से मिट्टी डाली जा रही थी। उसी मिट्टी में विषखापर छिपी हुई थी , जिसने दौड़ कर दया शंकर को काट लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें आनन-फानन 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आये। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। ग्राम प्रधान की मौत से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। उनके निधन की खबर क्षेत्र में दावाग्नि की तरह फैल गई। जिसपर ग्रामीणों एवं क्षेत्रिय लोगों का उनके दरवाजे पर जमावड़ा लग गया। उनके आकस्मिक निधन पर प्रधान संगठन विकासखंड औरैया के विकास खंड उपाध्यक्ष राजेश कुमार दोहरे , ग्राम पंचायत जैतापुर के प्रधान अभिषेक यादव , ग्राम प्रधान क्योंटरा मीना देवी , ग्राम प्रधान फतेहपुर वेद प्रकाश , ग्राम प्रधान निगडा ज्ञानेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान खरका शशि देवी , ग्राम प्रधान सैनपुर रागिनी , ग्राम प्रधान आनेपुर विनीता देवी , ग्राम प्रधान असेवा नाथूराम समेत विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने श्री दिवाकर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करने के लिए परमात्मा से कामना की है।
[8/28, 3:58 PM] Ram Prakash Upaajtak: *वाहन की टक्कर दो युवक हुए गंभीर घायल*
*बिधूना,औरैया।* बहिन को दिबियापुर छोड़ कर आ रहे टीवीएस बिक्की सवारों को अनियंत्रित गति से आ रहे चौपहिया वाहन ने टक्कर मार दी , जिससे विक्की सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए्ये। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से कार भगा ले गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वेला थाना क्षेत्र के कस्बा वेला बस्ती निवासी अंकित व अन्नू शनिवार को सुबह अपनी बहिन को टीवीएस विक्की पर बैठाकर दिबियापुर छोड़ने गए थे। बाद में वहां से वापस लौटते समय दिबियापुर वेला मार्ग पर ग्राम नौसारा के समीप सामने से अनियंत्रित गति सेआ रही आई 20 कार ने उनकी विक्की में टक्कर मार दी , जिससे विक्की सवार अंकित व अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वेला थाना पुलिस ने आनन-फानन दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए वेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। घटना की लिखित शिकायत घायलों की चाची चांदनी ने पुलिस से कर दोषी कार चालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
[8/28, 3:58 PM] Ram Prakash Upaajtak: *विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार के कर्मचारियों की मनमानी का मामला*
*पिछले लगभग 36 घंटे से बहादुरपुर फीडर की बिजली पूरी तरह ठप मचा कोहराम*
*बिधूना,औरैया।* विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार के अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रति अपनाए जा रहे उपेक्षा पूर्ण रवैये के चलते पिछले लगभग 36 घंटे से बहादुरपुर फीडर से संबंधित गांवों की बिजली पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। आलम यह है कि विद्युत कर्मियों की मनमानी से लंबे अर्से से रात्रिकालीन बिजली कटौती तो चल ही रही है, साथ ही दिन के समय भी सिर्फ बिजली की आंख मिचौली की जाती है, जिससे ग्रामीणों को 24 घंटे में 4 घंटे भी बिजली नसीब नहीं हो पा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्र को रात्रिकालीन बिजली कटौती से मुक्त रखे जाने की लगातार घोषणाएं की जा रही हैं, वहीं रूपपुर विद्युत उपकेंद्र पर शासन की यह दावे बिल्कुल खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं। लगातार गहराए बिजली संकट को लेकर समस्या से आजिज उपभोक्ताओं में प्रदेश की भाजपा सरकार के प्रति भारी आक्रोश पनप रहा है। बिजली संकट के कारण जहां भीषण गर्मी में उपभोक्ता हलकान हो रहे हैं वहीं खासकर किसान नलकूप बंद रहने से फसलों की सिंचाई के लिए परेशान है। 36 घंटे से ठप पड़ी बिजली के कारण उपभोक्ताओं के सामने मोबाइल चार्जिंग की सबसे प्रमुख समस्या बन गई है।
[8/28, 3:58 PM] Ram Prakash Upaajtak: *पहले जलभराव अब सूखे से बर्बाद हो रही फसलें*
*बारिश न होने से पशुओं के चारे का संकट गहराया*
*बिधूना,औरैया।* पिछले लगभग डेढ़ माह पूर्व हुई भीषण बारिश से हुए जलभराव से धान के साथ किसानों की खरीफ की फसल बर्बाद हो गई थी, और अब क्षेत्र में मानसूनी बारिश न होने से पड़े सूखे के कारण दोबारा भारी लागत और मेहनत से उगाई गई धान व खरीफ की फसलें भी चौपट हो रही है, जिससे किसानों की चिंताएं काफी बढ़ी हुई है। वही खासकर पशुओं के चारे का भी संकट गहराता जा रहा है।
पिछले दिनों बड़े पैमाने पर अचानक हुई मानसूनी बारिश से खेतों में हुए भारी जलभराव के कारण धान की अधिकांश नर्सरी के साथ ही मक्का , ज्वार , बाजरा , मूंगफली , शकरकंद व सब्जी की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई थी। चिंतित किसानों द्वारा कड़ी मशक्कत कर दोबारा किसी तरह धान की नर्सरी का इधर- उधर से इंतजाम कर धान रोपाई किये जाने के साथ ही भारी लागत और मेहनत से मक्का, बाजरा , ज्वार व सब्जी की फसल उगाई गई , लेकिन अब लगभग 1 माह से मानसूनी बारिश न होने के कारण किसानों की धान मक्का, ज्वार , बाजरा व सब्जी की फसलें सिंचाई के अभाव में सूख कर बर्बाद हो रही है। सावन भादो बारिश के प्रमुख महीने होते हैं, लेकिन इसके बावजूद आधे सावन के बाद अब भादो में भी पानी नहीं बरस रहा है। आसमान में बादल तो उमड़ घुमड़ रहे हैं, लेकिन बिना बरसे ही निकल रहे हैं , जिससे लगातार फसलों के नष्ट होने से कर्जदारी और आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे किसान निकट भविष्य में खाद्यान्न व पशुओं की चारे का गंभीर संकट उत्पन्न होने की आशंका से बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। किसान नेता धीरेंद्र सिंह , अनिल कुमार सिंह , राम शंकर , वीरेंद्र दोहरे , जयपाल , राकेन्द्र भदौरिया आदि का कहना है कि पहले अधिक बारिश और अब सूखे के कारण किसान संकट में है, लेकिन सरकार किसानो की समस्याओं से अनजान बनी हुई है।
[8/28, 6:40 PM] Ram Prakash Upaajtak: *वृद्ध महिला से टप्पे बाज़ी कर दो टप्पेबाज बाबा हुए फरार*
*पुत्र को साँप के डसने का भय बताकर कमण्डल में डलवाये महिला के जेवर*
*फफूंद,औरैया।* नगर के बाबरपुर रोड पर जानवरो के लिए घास लेने जा रही एक बुजुर्ग महिला से बाइक पर सवार दो टप्पेबाज बाबा ने महिला को रोककर उससे उसके बच्चे के मरजाने की कह कर सोने के बाला व गले की मटर माला उतार कर अपने कन्टर में डालने को कहा महिला ने ऐसा करते हुए बाला व मटर माला कन्टर में डालदी बाबा ने महिला से पीछे मुड़कर ॐ नमः शिवाय का जाप करने को कहा और गाड़ी लेकर फरार हो गया जिसके बाद महिला चिल्लाने लगी लेकिन तबतक दोनों टप्पेबाज बाबा भाग चुके थे। महिला ने थाने में पहुँचकर पूरी घटना पुलिस को बताई पुलिस ने चारों तरफ तलाश किया लेकिन टप्पेबाज़ो का कहीं कुछ पता नहीं चला।
नगर के मोहल्ला बाबा का पुर्वा निवासी हर मोहन सिंह यादव की पत्नी समरत श्री शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे अपने खेतों पर जानवरो के लिए चारा लेने जा रही थी। जैसे ही बाबरपुर मार्ग पर स्थित माता रानी मन्दिर के पास पहुँची तभी एक बाइक पर सवार दो बाबा आये और महिला को रोक लिया महिला से बात करने लगे और कहा हम लोग मथुरा से आये हैं आप का लड़का टैम्पो चलाता है, महिला ने कहा हाँ आप के पुत्र को आज शनिवार की रात्रि में सोते समय सांप काट लेगा। यह सब सुन महिला रोने लगी , और उसका उपाय पूछा तो बाबा ने कहा आप जो कान में कुंडल व मटर माला पहने हो यह हमारे कमंडल में डाल दो महिला ने सोने के कुंडल व मटर माला कमंडल में डाल दिया। उसके बाद बाबा ने महिला से आँख बंद करके ओम नमः शिवाय का जाप करने तथा 20 कदम पिछे मुड़कर चलने को कहा महिला आँख बंद करके ओम नमः शिवाय का जाप करते हुये जैसे ही पिछे मुड़ी तभी दोनो बाबा बाइक स्टार्ट करके भाग गये। महिला चिल्लाई लेकिन तब तक वह भाग चुके थे। महिला रोती हुई थाने पहुँची और पुलिस को सारी घटना बताई। तत्काल पुलिस महिला को लेकर घटना स्थल पर पहुँची तथा चारो तरफ पुलिस फोर्स भेजा लेकिन बाइक सवार टप्पेबाज बाबाओ का कुछ भी पता नहीं चला।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*