औरैया 28 अक्टूबर *चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर शिक्षिका के घर से नकदी व 8 लाख के आभूषण किये चोरी*
*औरैया।* मोहल्ला नरायनपुर स्थित एक
शिक्षिका के घर से चोरों ने गुरुवार की देर रात मैन गेट का ताला तोड़कर नगदी समेत आठ लाख के आभूषण पार कर ले गये। घटना के समय शिक्षिका अपने बीमार बच्चों को दिखाने मुरादगंज गई हुई थी। सुबह पड़ोसियों की सूचना पर वापस लौटी, जहां पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा व सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने मामले की जांच पड़ताल की।
मोहल्ला नरायनपुर काली माता मंदिर के पास रहने वाली शिक्षिक मनीषा पत्नी स्व. धर्मेंद्र कुमार राठौर का घर है। पीडि़त शिक्षिका मनीषा ने बताया कि उसके पति का डेढ़ साल पहले कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया था। उसकी पोस्टिंग सदर विकास खंड के गांव भौंतापुर प्राथमिक विद्यालय में है। वह औरैया में अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। कई दिनों से दोनों बच्चों की तबियत खराब चल रही है। काफी इलाज कराने के बाद भी आराम नहीं मिला। इस पर वह गुरूवार को बच्चों को मुरादगंज में चिकित्सक के यहां दिखाने गईं थीँ। वहीं से वह अपने मायके निगड़ा चली गई थी। बताया शुक्रवार भोर लगभग साढ़े चार बजे पड़ोसियों ने फोन करके गेट खुला होने और घर के अंदर सामान बिखरा होने की जानकारी दी। बताया कि यहां आकर देखा तो पूरे घर में सामान बिखरा हुआ था। कमरे में अंदर रखे बक्से में रखा आभूषणों भरा बैग व पांच हजार रूपये नदारत थे। पीडि़ता ने बताया कि चोर घर से नगदी समेत आठ लाख रूपये के आभूषण पार कर ले गये हैं। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीडि़ता की ओर से तहरीर दी गई है। सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि चोरों को पकडऩे के लिए तीन टीमें बनाई गईं हैं। वहीं सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
More Stories
सहारनपुर16अक्टूबर25*18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक तीन दिन के लिए आतिशबाज़ी की बिक्री हेतु अस्थाई लाइसेंस जारी….*
सहारनपुर16अक्टूबर25*ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहा खेल प्रतियोगिताओं का महाकुम्भ….*
सहारनपुर16अक्टूबर25*जागरूक बेहट विधायक उमर अली खान को हज़ारों लोगों का सलाम और धन्यवाद