औरैया 28 अक्टूबर *किराए के मकान में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गायत्री नगर में किराए के मकान में रह रहे एक ऑटो चालक ने घर के अंदर आगन में पड़े जाल से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथ में रहने वाली महिला अपने मायके गई हुई थी। सुबह जब मायके से वापस लौटी तो गेट अंदर से बंद मिला। काफी देर तक गेट न खुलने पर, महिला ने लोगों की मदद किसी तरह से खोला। अंदर पहुंचने पर युवक को फांसी पर लटका पाया। महिला ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व सीओ सिटी ने मामले की जांच पड़ताल की।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव चिटकापुर निवासी गोविंद 25 वर्ष पुत्र सुरेंद्र बाबू जालौन रोड स्थित गायत्री नगर मोहल्ले में चंद्रा अग्निहोत्री के खाली पड़े मकान में किराए पर रहता था। शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे घर के अंदर आंगन में पड़े जाल से साड़ी के सहारे पुलिस ने उसका शव झूलता हुआ बरामद किया। घटना के संबंध में मृतक गोविंद सिंह के साथ रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह गोविंद के संपर्क में पिछले दो साल से थी। गोविंद उसके साथ कोर्ट मैरिज करना चाहता था। चार माह पहले गोविंद ने उससे कोर्ट मैरिज करने के लिए वकील को कागज भी दे दिए थे। बताया कि गोविंद के घर वाले इस शादी से नाराज थे। इसको लेकर गोविंद परेशान था। दो दिन पहले घर पर ताला लगाकर वह अपने घर गुदड़ी गई थी। आज जब वापस लौटी तो देखा कि ताला खुला है और मेन गेट अंदर से बंद है। इस पर उसने दरवाजा खुलवाने के लिए काफी आवाजें लगाई, लेकिन अंदर से कोई जबाव नहीं आया। तब उधर से गुजर रहे लोगों की मदद से किसी तरह से अंदर से कुंडी खुलवाई। महिला ने बताया जब वह घर के अंदर पहुंची तो जाल से साड़ी के सहारे गोविंद को फांसी पर लटका पाया। उधर चंद्रा अग्निहोत्री ने बताया कि मृतक लगभग एक माह पहले ही किराए पर रहने आया था। उसके साथ घर में कौन रहता था, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के साथ वह घटना स्थल पर पहुंचे। जहां शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है। मामले की जांच की जा रही है। उधर सूचना पर कोतवाली पहुंचे मृतक के पिता सुरेंद्र बाबू ने बताया कि उसका पुत्र किसी महिला के साथ रह रहा था। इस पर उन्होंने उसे समझाया भी था। उसकी मौत कैसे हुई है उन्हें नहीं पता। उन्हें सुबह पुलिस के माध्यम से सूचना मिली, जिस पर वह कोतवाली पहुंचे हैं।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें