औरैया 28 अक्टूबर *आज उप जिलाधिकारी बिधूना राशिद अली खान तहसीलदार बिधूना करम सिंह व नायब तहसीलदार बिधूना द्वारा निम्न अमीनो को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए जिसमें श्री अनूप कुमार वाजपेयी संग्रह अमीन बिधूना शहरी 2020/21 वर्ष 1428 फसली अंत तक राजस्व कर करोत्तर वसूली रु0 .9337115 वसूली कर तहसील बिधूना में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान अजय कुमार सिंह क्षेत्र अछल्दा द्वारा बसूली 5627338 की है ब राजबहादुर सिंह अमीन क्षेत्र याकूबपुर ने मानक से अधिक बसूली की और समय-समय पर शॉप पर गए वसूली व अन्य कार्यों को श्री अनूप बाजपेई ब अजयसिंह राजबहादुर द्वारा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 93 अपात्र लाभार्थियों से बड़ी सजगता से सरकारी 30000 प्रति कुल 2790000 बसूल करके व करबाके सरकारी खाते मे जमा किया तथा प्रधानमंत्री आबास योजना मे जाचं कर पात्रों को पात्र किया तथा अपात्र लाभार्थियों को रिकवरी के लिए लिखा ब इनकी टीम द्वारा निष्ठा पूर्वक कार्य किया जाता है इनका कार्य बहुत ही सराहनीय है इस मौके पर तहसील के कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान