औरैया 27 सितम्बर *सवर्ण समाज सेवा संस्थान व सक्षम के पदाधिकारियों ने दुःखी परिवार को सौपी धनराशि सौंपी*
*दिबियापुर,औरैया।* सवर्ण समाज सेवा संस्थान एवं सक्षम संस्था ने संयुक्त रूप से पब्लिक परम कपड़ा शोरूम दिबियापुर में आगजनी का शिकार शोरूम पर कार्य करने वाले मृतक कर्मचारी कल्लू दुबे के पिता को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आपस में एक मुहिम चलाकर सभी के सहयोग से एकत्र की गई धनराशि के साथ गुलरिहा गांव पहुंचे और मृतक कल्लू दुबे के पिता जी को 51 हजार रुपये की नगद धनराशि सौंपी।श, और आगे भी कोई भी परेशानी होने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विकास त्रिपाठी, मयंक चतुर्वेदी, पंकज तिवारी, सुमन चतुर्वेदी, अमित तिवारी (रवि), अंकित दुबे, अमित चतुर्वेदी, आकाश मिश्रा, अतुल दुबे, गोविंद मिश्रा, पूजन दुबे, सोनू दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पटना15अक्टूबर25*खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात*
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-