October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 27 सितम्बर *रामलीला से समाज के युवाओं को मिलती बहुत बड़ी सीख-चुनमुन गुप्ता*

औरैया 27 सितम्बर *रामलीला से समाज के युवाओं को मिलती बहुत बड़ी सीख-चुनमुन गुप्ता*

औरैया 27 सितम्बर *रामलीला से समाज के युवाओं को मिलती बहुत बड़ी सीख-चुनमुन गुप्ता*

*ऐरवाकटरा,औरैया।* कस्बा के अंतर्गत होने वाले रामलीला मैदान में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वादान में चल रहे 126 वें रामलीला महोत्सव के तेरह दिवसीय रामलीला के दूसरे दिवस पर समाजसेवी एवं प्रत्याशी नगर पंचायत बिधूना से चुनमुन गुप्ता एवं अरविन्द यादव सभासद नगर पंचायत बिधूना के द्वारा पूजन कर एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पूजा आरती कर शुभारंभ किया गया। वही मौके पर मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए समाजसेवी चुनमुन गुप्ता ने कहा कि समस्त युवा वर्ग को भ्राता लक्ष्मण के चरित्र से हमे ये शिक्षा लेनी चाहिए, किस प्रकार माता पिता की आज्ञा मिलते ही चौदह वर्षो के लिए वनवास जाते हुए बड़े भाई को देखकर अनुज भ्रात लक्ष्मण भी अपने बड़े भाई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के साथ चौदह बर्षो तक वनवासी रहकर गुजारा, जबकि आज के समाज मे भाई -भाई के खून का प्यासा बना रहता है। भाई -भाई की लड़ाई हो जाती है, जबकि इस प्रकार का कार्य कभी नही होना चाहिए। साथ ही मौके पर मौजूद महिलाओं एवं युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को भी माता सीता के चरित्र से शिक्षा लेनी चाहिए कि किस प्रकार माता सीता ने पति धर्म को निभाया। रानू पालीवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा समाजसेवी चुनमुन गुप्ता को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l वही इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सरमन सिंह वीरेंद्र सिंह यादव पूर्व प्रधान, श्रीश चंद्र तिवारी, इंद्रप्रकाश तिवारी , विजय कुमार तिवारी , मोहित कुशवाह, गौरब गुप्ता , रतन पोरवाल , वीनू सक्सैना , अरुण कुशवाह, सचिन गुप्ता समेत लगभग पांच सैकड़ा दर्शकगण मौजूद रहे।

Taza Khabar