October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 27 सितम्बर *चेन पुलिंग के चलते 15 मिनट खड़ी रही सीमांचल एक्सप्रेस*

औरैया 27 सितम्बर *चेन पुलिंग के चलते 15 मिनट खड़ी रही सीमांचल एक्सप्रेस*

औरैया 27 सितम्बर *चेन पुलिंग के चलते 15 मिनट खड़ी रही सीमांचल एक्सप्रेस*

*पीछे आ रही मेमू ट्रेन आउटर पर 10 मिनट खड़ी रही, ट्रेन खड़ी होने से आधा घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग*

*कंचौसी, औरैया।* दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित कंचौसी स्टेशन व पूर्वी क्रासिंग के बीच चेन पुलिग के चलते करीब 15 मिनट तक सीमांचल एक्सप्रेस रुकी रहीं।ट्रेन में मौजूद पुलिस कर्मी चेन पुलिंग करने वाले का पता नहीं लगा सके।रेलवे स्टेशन से मौके पर पहुंचकर रेलवे कर्मियों ने ट्रेन निरीक्षण किया और सबकुछ सहीं पाए जाने पर ट्रेन को रवाना कर दिया। न्यू कंचौसी स्टेशन के निकट 12487 जोगबनी से आनंदविहार टर्मिनल जा रही सीमांचल एक्सप्रेस की चेन पुलिग कर दी। जिसके चलते तेज स्पीड से दौड़ रही ट्रेन अचानक 4 बजकर 10 मिनट पर कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रुक गई। नॉन स्टाप ट्रेन के रुकते ही रेलवे के अधिकारियों में अफरातफरी का माहौल बन गया।सब कुछ ठीक होने के बाद 4 बजकर 26 मिनट पर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। कानपुर से टूंडला जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन 10 मिनट तक आउटर पर खड़ी रही।वही ट्रेन खड़ी होने से वाहन सवार जाम में फंसे रहे ।क्रासिंग खुलने के बाद जल्दीबाजी निकलने के चक्कर मे वाहन सवार एक दूसरे से झगड़ते नजर आए। जिससे करीब आधा घंटे तक वाहन सवार जाम में फंसे रहे।स्टेशन अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया अराजकतत्व द्वारा सीमांचल एक्सप्रेस की चेन पुलिंग करने की वजह से ट्रेन खड़ी रही।

Taza Khabar