October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 27 सितम्बर *गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया ग्रैंड पैरेंट्स डे*

औरैया 27 सितम्बर *गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया ग्रैंड पैरेंट्स डे*

औरैया 27 सितम्बर *गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया ग्रैंड पैरेंट्स डे*

*कार्यक्रम के दौरान किया गया दादा-दादी व नानी को सम्मानित*

*दिबियापुर,औरैया।* गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को प्री प्राइमरी कक्षाओं (नर्सरी से यूकेजी) के छोटे छोटे बच्चों ने अपने दादा दादी और नाना नानी को विद्यालय में आमंत्रित किया और उनके समक्ष नौनिहालों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अपने वरिष्ठ अभिभावकों को बच्चों ने गुलाब के फूल दे कर सम्मानित किया। अपने पौत्र पोत्रियों के साथ विद्यालय में उपस्थित होने और उनके कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी के भाव देखते ही बनते थे। विद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में नौनिहालों के दादा दादी ने अपने विचार भी मंच से रखे, और विद्यालय के द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा ने सभी बुजुर्गों के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा की हमारे जीवन में सफलता और समृद्धि में हमारे बुजुर्ग अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान रहता है , उनका आशीर्वाद और अनुभव हमारे जीवन की सारी समस्यों को दूर करने में सक्षम हैं। वे बच्चे जो अपने दादा दादी और नाना नानी के सानिध्य में अपना बचपन गुजारते हैं उनके अंदर जीवन मूल्य और संस्कार स्वतः ही आ जाते हैं।

Taza Khabar