औरैया 27 सितम्बर *असेनी में एटीएम खुलने से ग्रामवासियो को होगा लाभ*
*रुपए निकालने के लिए अब ग्रामवासियों को नगर में नही आना पड़ेगा*
*दिबियापुर,औरैया।* सहार विकास खंड की ग्रामपंचायत असेनी में एटीएम खुलने से अब ग्रामीणों को दिबियापुर में बैंक खाते में जमा रुपए निकलवाने के लिए नही आना पड़ेगा। नवरात्र के प्रथम दिन समाजसेवी व शिक्षक अशोक चतुर्वेदी ने एटीएम शॉप का पूजन कर व फीता काटकर शुभारंभ किया। गांव में एटीएम न होने से बैंक खाताधारक , पेंशनधारी बुजुर्गों और महिलाओं को परेशानी होती थी।औरैया से कन्नौज राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह गांव मुख्य सड़क पर है जिससे आसपास के गांवों के लोगों का दिबियापुर ,औरैया आना जाना लगा रहता है । ग्रामीणों के बैंक खाते हैं। एटीएम खुलने से उन्हें परेशानी से निजात मिल जाएगी। इस अवसर पर दीपक पोरवाल,.विकाश गुप्ता,.अजय पोरवाल,अंकुर अवस्थी ,सज्जन आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
सहारनपुर16अक्टूबर25*18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक तीन दिन के लिए आतिशबाज़ी की बिक्री हेतु अस्थाई लाइसेंस जारी….*
सहारनपुर16अक्टूबर25*ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहा खेल प्रतियोगिताओं का महाकुम्भ….*
सहारनपुर16अक्टूबर25*जागरूक बेहट विधायक उमर अली खान को हज़ारों लोगों का सलाम और धन्यवाद