औरैया 27 सितंबर 2022*सभी छात्र बैंक खाते में आधार सीडिंग करा ले-जिला प्रोवेशन अधिकारी
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशुतोष सिंह ने सभी छात्र, छात्राओं को सूचित किया है कि बैंक खाते से आधार सीडिंग करा ले। बैंक खाते से आधार सीडिंग नहीं होने की दशा में छात्रवृत्ति भुगतान रुक जाएगा।
प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त जनपद के हाईस्कूल /इंटर कालेज /डिग्री/ तकनीकी/ व्यवसायिक/ अन्य शैक्षिक संस्थानों एवं उनमें अध्ययनरत छात्र/ छात्राओं को विभाग/ शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2022-23 में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पिछड़ी जाति/ अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ सामान्य वर्ग/ अल्पसंख्यक वर्ग के पूर्व दशम (कक्षा 9 -10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाएं) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले सभी छात्र /छात्राएं अपने बैंक खाते को अनिवार्य रूप से आधार सीडिंग करा ले तथा उक्त बैंक खाते का बैंक द्वारा नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया से मैपिंग भी अनिवार्य रूप से आवश्यक है, साथ ही अपने बैंक खाते में नियमित रूप से लेनदेन कर संचालित रखें। अन्यथा की दशा में उनका ट्रांजेक्शन फेल हो जाएगा एवं फेल्ड ट्रांजेक्शन पर पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति के पुनः भुगतान की कोई व्यवस्था नहीं है। अतः समस्त छात्र/छात्राएं अपने बैंक खाते से आधार लिंक कराना एवं नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया से मैपिंग कराना सुनिश्चित करें, जिससे छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान के समय ट्रांजेक्शन फेल होने की संभावना न रहे।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें