October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

[5/27, 6:02 PM] Ram Prakash Upaajtak: *प्रचार सामग्री जारी करने से पहले सूचना विभाग की सहमति जरूरी-डीएम*

*औरैया।* शुक्रवार 27 मई 2022 को जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा किसी भी प्रचार सामाग्री को जारी करने से पहले सूचना विभाग से सहमति अवश्य प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में अवगत कराया गया है, कि सभी विभाग किसी भी प्रचार-प्रसार की सामाग्री को जारी करने से पहले सूचना विभाग की सहमति प्राप्त करें, ताकि सूचना विभाग द्वारा उक्त संदेशों को सूनियोजित तथा सारगर्भित तरीके से उनका प्रचार-प्रसार कराने में अपनी विशेषज्ञता पूर्ण सलाह दे सके। जिलाधिकारी ने कहा है कि वर्तमान में ऐसा देखने में आया है, कि विभिन्न विभागों द्वारा सम्बन्धित योजना के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध मेें विज्ञापन स्वयं अपने स्तर से बिना विशेषज्ञ संस्था का सहयोग लिये हुए जारी कर दिये जा रहे हैं। सूचना विभाग के बिना संज्ञान में लाये अथवा सहमति के बिना विज्ञापन जारी करने से जनपद के प्रचार-प्रसार सम्बन्धी नीति तथा आम जन तक योजना की जानकारी पहुंचाने की निर्धारित नीति का समन्वय नही हो पाता है। उन्होंने सभी कार्यालयध्क्षों से उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने की अपेक्षा की है।
[5/27, 6:02 PM] Ram Prakash Upaajtak: *30 मई को अयोग्य पेड़ों की होगी नीलामी*

*औरैया।* शुक्रवार 27 मई 2022 को अपर जनपद न्यायाधीश राजेश चौधरी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है, कि जनपद न्यायालय में पांच अदद अयोग्य पेड़ जो काफी झुके हुए हैं, कभी भी तेज आंधी में गिर सकते हैं। जिससे न्यायालय परिसर की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो सकती है, को कटवाने की सार्वजनिक नीलामी 30 मई को 01:00 बजे न्यायालय परिसर में नीलामी समिति की उपस्थिति एवं देखरेख में संपन्न होगी। अधिक जानकारी के लिए जनपद न्यायाधीश कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।
[5/27, 6:02 PM] Ram Prakash Upaajtak: *स्कूली वाहनों का फिटनेस ना होने पर की जाएगी कार्यवाही*

*औरैया।* शुक्रवार 27 मई 2022 को परिवहन अधिकारी द्वारा एक सूचना जारी की गई है, कि जनपद के ऐसे समस्त विद्यालय जिनमें विद्यार्थियों के आवागमन में वाहनों का उपयोग होता है, के प्रबंधक/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है, कि सभी अपने विद्यालयी वाहनों की फिटनेस जरूर करा लें। दिनांक 19 मई 2022 को आहूत जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा भी स्कूली वाहनों की फिटनेस कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। अतः समस्त स्कूली वाहन स्वामियों को पुनः निर्देशित किया जाता है, की वाहनों के फिटनेस अवश्य करा लें, अन्यथा की दशा में पंजीयन निलंबन/ चालान/ निरुद्ध की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसका संपूर्ण दायित्व विद्यालय का होगा। परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया है कि नवयुग शिक्षण संस्थान, मल्हौसी, बाल विकास संस्थान, अजीतमल, लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल, बिधूना, बाबूराम सुगंधी देवी इंटर कॉलेज, बाबरपुर, जेबीएस अकैडमी, औरैया, सौरभ एकेडमी, बेला, सत्यम पब्लिक एकेडमी, बेला, आइडियल पब्लिक हाई स्कूल, बिधूना, आर जे डी पब्लिक स्कूल, ककोर, ज्ञानस्थली, औरैया आदि ऐसे विद्यालय हैं जिनके वाहनों की फिटनेस लंबित है।

Taza Khabar