July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 27 फरवरी *दिबियापुर में शिव मंदिर में हो रहा निर्माण कार्य रुका*

औरैया 27 फरवरी *दिबियापुर में शिव मंदिर में हो रहा निर्माण कार्य रुका*

औरैया 27 फरवरी *दिबियापुर में शिव मंदिर में हो रहा निर्माण कार्य रुका*

*शिव मंदिर परिसर को तोड़कर दुकानें बनवाने का हो रहा था काम, निजी निर्माण पर लोगों ने जताया विरोध*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर के गुंजन टाकीज चौराहे पर एक प्राचीन शिव मंदिर के परिसर को तोड़कर निजी दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। लेंटर डालने को लेकर शटरिंग लगा दी गई थी। सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस फोर्स पहुंच गया, और निर्माण कार्य रुकवा दिया। मोहल्ले के लोगों ने निजी निर्माण पर विरोध भी जताया था। दिबियापुर में नहर बाजार के निकट गुंजन टाकीज चौराहा पर दशकों पुराना शिव मंदिर है। सार्वजनिक मंदिर पर कस्बे के लोग पूजा अर्चना करने जाते हैं। मंदिर परिसर के निर्माण को कुछ दिन पहले तोड़ा जाने लगा। लोगों ने समझा कि मंदिर का कायाकल्प हो रहा है। इस मंदिर पर एक परिवार स्वामित्व बताकर निजी दुकानें बनाना चाह रहा है।
लेंटर डालने की तैयारी भी शुरू हो गई। मामले को एडीएम रेखा एस चौहान में गम्भीरता से लेकर जनभावनाओं के हित में जांच और काम रुकवाने के आदेश दिए। रविवार को लेंटर पड़ने से पहले एसडीएम मनोज कुमार, तहसीलदार, सीओ सुरेंद्रनाथ व दिबियापुर पुलिस फोर्स पहुंच गई। उन लोगों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। मोहल्ले के लोगों ने बताता कि मंदिर परिसर पर निजी निर्माण नियम के खिलाफ है। मंदिर सार्वजनिक है। लेखपाल अभिनव राजपूत ने बताया कि ये मंदिर ग्राम पंचायत उमरी के गाटा संख्या 2376 पर बना है। जगह का स्वामित्व किसी के नाम पर नहीं है। दस्तावेज देखे जा रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने निजी निर्माण के विरोध में लिखित शिकायत भी की। एसडीएम मनोज कुमार का कहना है कि जो मंदिर की जमीन पर दावा कर रहे हैं, उनसे कागज मांगे गए हैं। जांच की जाएगी। निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.