October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 27 जून *गोपाल वाटिका में हुआ एसपी का विदाई समारोह*

औरैया 27 जून *गोपाल वाटिका में हुआ एसपी का विदाई समारोह*

औरैया 27 जून *गोपाल वाटिका में हुआ एसपी का विदाई समारोह*

*औरैया।* तात्कालीन पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा का स्थानांतरण जपनद औरैया से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर होने के उपलब्क्ष मे सोमवार को जनपद औरैया के संभ्रान्त नागरिकों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन महावीर गंज स्थित गोपाल वाटिका औरैया में संपन्न हुआ। जिसमें समाजसेवियों राजनैतिक संगठनों एवं पत्रकारों ने श्री वर्मा को फूल मालाओं से लादकर व पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेटकर भव्य स्वागत किया गया।
स्थानीय महावीर गंज स्थित गोपाल वाटिका में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस कप्तान औरैया ने जनपद में 2 अक्टूबर 2021 को चार्ज संभाला था। तकरीबन उन्होंने जनपद में 9 माह का अपनी सेवाएं दी। जो आम जनमानस के बीच में एक मिसाल बन गई। इस मौके पर शायर अयाज अहमद अयाज ने देश भक्ति गीत सुनाया। पुलिस अधीक्षक के सम्मान समारोह की श्रंखला में प्रमुख रूप से प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी अखिलेश सक्सेना के नेतृत्व में तथा उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के जिला अध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू बाजपेई के नेतृत्व में व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक फूलमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान स्वागत किया। इसी तरह प्रोजेक्ट नई किरण पुष्पा शर्मा , कंचन के अलावा रेनू गुप्ता ने पुष्प व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इसी तरह से भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस कप्तान दो पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके साथ ही आईरा संगठन के जिला अध्यक्ष अश्वनी बाजपेई व जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील गुप्ता व सुरेश मिश्रा के द्वारा भी तत्कालीन पुलिस कप्तान का स्वागत किया गया। इसके अलावा गोपाल वाटिका के संचालक रमन पोरवाल व एडवोकेट , यूपी आजतक के संपादक कमल गुप्ता , कमलेश गुप्ता , शफीक ठेकेदार , हाफिज अब्दुल सत्तार के अलावा तमाम लोगों ने पुलिस कप्तान का भव्य स्वागत किया। इसके अलावा पुलिस कप्तान की कार्यप्रणाली की सराहना की। इस मौके पर प्रमुख रूप से अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल , सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव , पुलिस कंट्रोल रूम के आरआई लालता प्रसाद वर्मा, के अलावा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। समाजसेवी अनुज यादव , अमित यादव के अलावा शहर के वरिष्ठ व संभ्रांत लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता ने मुक्त कंठ से किया।

Taza Khabar