October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 27 जून *केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के इस गलत नीति

औरैया 27 जून *केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के इस गलत नीति

सूचनार्थ
जैसा कि आप जानते हैं कि हाल ही में घोषित अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपरा और लोकाचार को नष्ट करने और उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश में व्यापक गुस्सा और विरोध हो रहा है।

केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के इस गलत नीति को जिस तरह से थोपा गया है उससे बड़ी संख्या में युवक नाराज हैं। जो सशस्त्र बलों में शामिल होने का सपना देख रहे हैं।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए लड़ने की अपनी गौरवपूर्ण विरासत को लेकर पहले दिन से ही इस योजना का विरोध किया। भारतीय सुरक्षा व हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल पर पड़ने वाले दूरगामी प्रभावों को भी उजागर किया। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर दिबियापुर विधानसभा में अंशु तिवारी प्रदेश महासचिव एवं मनोज पाल जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस औरैया के नेतृत्व में दिबियापुर थाने गेट के सामने अहिल्याबाई पार्क के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ी धूप में अग्निपथ के विरोध में सत्याग्रह किया । जिसमे अंशु तिवारी जी प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश ने कहा कि युवाओं के साथ केंद्र सरकार अन्याय कर रही है । युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है । देश का युवा नाराज है । केंद्र सरकार को ये अग्निपथ स्कीम वापस लेनी होगी । सत्याग्रह में मुख्यरूप से मनोज पाल जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस औरैया , संतोष भदौरिया , नशीम खान ब्लॉक अध्यक्ष एरवाकटरा, जितेंद्र यादव , अहसान मोहम्मद , विक्रम दिवाकर , ओमकार अग्निहोत्री , चंद्रशेखर अग्निहोत्री , मन्नीलाल कोरी , आलोक प्रिय सिदार्थ , आश्रित प्रकाश कठेरिया ,त्रिलोकी नाथ गुप्ता आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहेरिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आज तक

Taza Khabar