June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 27 जनवरी *साइंस शो के द्वारा मतदाताओं को किया जागरूक*

औरैया 27 जनवरी *साइंस शो के द्वारा मतदाताओं को किया जागरूक*

औरैया 27 जनवरी *साइंस शो के द्वारा मतदाताओं को किया जागरूक*

*नवाचारों से आगे बढ़ रहा मतदाता जागरूकता अभियान*

*औरैया।* जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अगुवाई में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम नवाचार करके करके मतदाताओं को अनिवार्य मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिले भर में कहीं सांप-सीढ़ी के खेल के जरिए मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया जा रहा है तो कहीं कार्टून कैरेक्टर्स, लोकगीतों, आकर्षक रेडियो और साइंस शो के माध्यम से 20 फरवरी के दिन लोकतंत्र के उत्सव में अधिकाधिक भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जनपद के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अभिनव पहल वत्स के अंतर्गत स्वीप आइकन मनीष कुमार के मार्गदर्शन में यूपीएस नरोत्तमपुर के विज्ञान शिक्षक विकास सक्सेना और यूपीस गोहना के शिक्षक सुभाष रंजन दुबे द्वारा कंपोजिट विद्यालय मड़ापुर परिसर में साइंस शो के जरिए अभिनव पहल वत्स (वोटर्स अवेयरनेस थ्रो साइंस शोज) कार्यक्रम के तहत लोगों को 20 फरवरी को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान लगभग दो दर्जन लोगों को विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों के जरिये अनिवार्य मतदान के लिए जागरूक किया गया। जिसमें प्लास्टिक बोतल में चावल भर उसे चाकू से उठा कर बनाए गए नजरौटा से नज़र उतारने की गतिविधि करके दिखाई और उसके जरिए बताया कि 5 मिनट मे नजर उतारने वाले ढोंगी बाबाओं से और 5 साल तक नजर चुराने वाले नेताओं से बचें और 20 फरवरी को मतदान अवश्य करें । इसी प्रकार से गिलास में पेपर कप बजन गप, सिक्का डालना, लालची भूत जैसी अनेकों गतिविधियां करके लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर शिक्षक सुभाष रंजन दुबे द्वारा ग्रामीणों को बिना किसी लोभ, लालच भय के लोकतंत्र के महापर्व में आगामी 20 फरवरी को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई। वहीं ग्रामीणों ने बिना किसी लालच के अनिवार्य रूप से मतदान करने का वायदा किया। इस दौरान विद्यालय के विज्ञान अध्यापक प्रशांत मिश्रा, निर्मल गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.