July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 27 जनवरी *विकासखंड में नहीं हो रहा मानक के अनुरूप कार्य*

औरैया 27 जनवरी *विकासखंड में नहीं हो रहा मानक के अनुरूप कार्य*

औरैया 27 जनवरी *विकासखंड में नहीं हो रहा मानक के अनुरूप कार्य*

*अजीतमल,औरैया।* विकासखंड की संबंधित ग्राम पंचायतों में सचिवालय तथा सामुदायिक शौचालय व गलियों के निर्माण कार्य के इंटरलॉकिंग में बड़ा घोटाला हो रहा है। अजीतमल विकासखंड से संबंधित ग्राम पंचायतों में जो भी इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य हो रहा है उसमें मानक के अनुसार कार्य नही कराकर मिट्टी के ऊपर ही मानक से बहुत पतली ईट द्वारा इंटरलॉकिंग कराई जा रही है।मिट्टी भराई का भी जो मानक होता है वह भी पूरा नहीं किया जाता है। केवल लेवलिग करके ही इंटरलॉकिंग की जा रही है।आखिर इससे संबंधित अधिकारियों की चुनावी व्यस्तता माना जाए या मिलीभगत। ग्राम पंचायतों में लगाई गई स्टील लाइटों तथा सचबालों में लगाए जा रहा है कंप्यूटर व फर्नीचर का बाजार तथा इंटरलॉकिंग ईंटों का बाजार से अधिक मूल्यों का बिल बनवा कर कमीशन का खेल चल रहा है। यदि लोगों की माने तो संबंधित अधिकारियों को कमीशन पहुंचता है। कमीशन के चलते संबंधित अधिकारी नजरंदाज करते हुए कोई भी कार्रवाई नहीं करते हैं। सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा पा रही हैं।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.