[1/27, 7:06 PM] Ram Prakash Upaajtak: *पीड़ित ने दबंगों पर मारपीट का लगाया आरोप*
*अछल्दा,औरैया।* थानाक्षेत्र के ग्राम रामपुर वैस निवासी रामजी ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि आज लगभग एक बजे युवक अपने गांव से अछल्दा बाजार करने के लिये आ रहा था तभी नगरिया गांव के कुछ दंबगो ने काली मंदिर नगरीया के पास रोककर गाली गलौज कर अभद्रता करने लगे , गाली गलौज काविरोध करने पर मारपीट कर मोबाइल व जेब मे पड़े रुपये निकालकर भाग गए । पीड़ित थाना पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
[1/27, 7:21 PM] Ram Prakash Upaajtak: *28 से 30 जनवरी तक बंद रहेगा रेलवे फाटक*
*औरैया।* रेलवे फाटक संख्या 10-सी फफूंद- पाता रेलवे स्टेशन के मध्य में किलोमीटर 1105/13-15 में स्थित है, पर रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य 28 जनवरी 2022 से 30 जनवरी 2022 तक सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जाएगा। अतः उपरोक्त रेलवे फाटक सड़क यातायात हेतु बंद रहेगा।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन