[1/27, 5:00 PM] Ram Prakash Upaajtak: *सड़क के किनारे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव*
*औरैया।* बुधवार को लोगों ने जालौर रोड कस्बा खानपुर के सामने स्थित मजार के समीप सड़क के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, और उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रथम दृष्टया युवक की मौत दुर्घटना के कारण होने की संभावना व्यक्त कर रही है।
बुधवार 26 जनवरी की सुबह लगभग आठ बजे सदर कोतवाली पुलिस ने जालौन रोड पर सड़क किनारे पड़े कचरे के ढेर से एक 24 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया। कचरे के ढेर पर शव पड़े होने की जानकारी होते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव, देवकली चौकी इंचार्ज प्रशांत सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त न हो पाने के चलते कब्जे में लेकर शव को मोरचरी में रखवा दिया गया है। शव की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। इस संबंध में सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि युवक के शव को देखने से दो-तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मार्ग दुर्घटना में घायल होने की संभावना लग रही है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
[1/27, 5:51 PM] Ram Prakash Upaajtak: *गैस गोदाम से 141 सिलेंडर चोरी*
*बेला,औरैया।* कस्वा याकूबपुर स्थित इण्डेन गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी की मालिक प्रीति ने बताया कि कस्बा से बाहर नहर के पास उसकी गैस सिलेंडर की गोदाम है। बुधवार की रात गोदाम के चौकीदार के सोने के बाद किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा पहले गोदाम के पीछे की जाली काटी गई। जब उससे सिलेंडर नही निकले तो गोदाम की कुंडी तोड़कर उसमे से सिलेंडर पीछे के रास्ते से चोरी कर लिए गए। सुबह चौकीदार द्वारा जाली टूटे होने की सूचना मिली। जिस पर उसने थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक देवी सहाय ने छानबीन शुरू कर दी है। एजेंसी का समस्त स्टाफ गोदाम आया और पुलिस को सूचना दी। जिस पर एजेंसी मैनेजर राम खिलावन ने बताया कि स्टॉक के हिसाब से लगभग 450 सिलेंडर गोदाम में थे। चोरी में 141 भरे सिलेंडर गायब है। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गयी है।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग