January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 27 अप्रैल *जिलाधिकारी के पद नेम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा*

औरैया 27 अप्रैल *जिलाधिकारी के पद नेम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा*

औरैया 27 अप्रैल *जिलाधिकारी के पद नेम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा*

*रोडवेज बसें डिपो तक नहीं आने के चलते सौंपा गया ज्ञापन*

*औरैया।* आज दिनांक 27 अप्रैल दिन बुधवार को छात्र हित संगठन के कार्यकर्ताओं ने कानपुर तरफ से आने वाली रोडवेज बसों का अंदर डिपो तक न आने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी रमेश चंद्र यादव को सौंपा। संगठन के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को रोडवेज बसों का डिपो तक अंदर न आना व डिपो की खस्ताहाल पड़ी व्यवस्था के संबन्ध में उपजिलाधिकारी को लिखित व मौखिक सूचना प्रदान की व जल्द से जल्द निस्तारण करने को कहा गया।
संगठन के अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने कहा कि कई बार इस सम्बन्ध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) को लिखित व मौखिक सूचना दी जा चुकी है, फिर भी अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। यात्रियों को डिपो से 1-2 किमी दूर उतार कर बसों का सीधा निकल जाना यात्रियों के साथ नइंसाफी है, रात्रि में तो कोई भी प्राइवेट साधन (ऑटो/रिक्शा) भी नहीं मिलता है , जिससे यात्रियों को पैदल ही 1-2 किमी तक चलकर आना पड़ता है, जल्द से जल्द समस्या का समाधान न निकला तो मजबूरन युवाओं को एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष गौरव मिश्रा, हर्ष यादव, अश्विनी तिवारी, नमन गहोई, अनिकेत शुक्ला, अनुज पाठक, रिशु दुबे, वैभव बाजपेई, अंशुल सिंह, अक्षत दुबे, अर्पित विश्नोई , अंकित वर्मा ,गगन पोरवाल ,मयंक त्रिपाठी,अनुराग पोरवाल , उत्सव चौधरी , प्रियांशु शुक्ला व उत्कर्ष शुक्ला सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Taza Khabar