औरैया 27 अप्रैल *अघोषित विद्युत कटौती से जनता पस्त*
*पिछले दो हफ्ते से चरमराई केशमपुर फीडर की विद्युत व्यवस्था*
*रात में मात्र दो से तीन घण्टे दी जा रही विद्युत सप्लाई*,*सीएम के आदेश विद्युत कटौती पर रोक की उड़ाई जा रहीं धज्जियां*
*फफूंद,औरैया।* इस वक्त गर्मी अपनी चरम सीमा पर है और अप्रैल माह में ही तापमान 44-45 पहुंच चुका है ऐसे में जनता के लिए भीषण गर्मी से निजात पाने का एक मात्र सहारा कूलर पंखे ही रह गए हैं मगर बिजली न होने पर यह उपकरण घरों में मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं।
पिछले दो हफ़्तो से चरमराई विद्युत व्यवस्था ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है जहाँ विद्युत उपकेंद्र केशमपुर फीडर से नगर व क्षेत्र को मिलने वाली विद्युत सप्लाई दिन में तो कुछ हदतक दुरुस नज़र आती है मगर शाम होते ही इस फीडर से अघोषित विद्युत कटौती होना शुरू हो जाती है और पूरी रात शिफ्टों में दो-दो घण्टे विद्युत कटौती होने के बाद विद्युत उपभोक्ताओं को बीच मे मात्र एक एक घण्टे की विद्युत सप्लाई दी जाती है जिससे जनता की रातों की नींद हराम हो गयी है तो वहीं दिनभर के थके हारे रोज़ेदार भी इन रातों को जाग कर ही गुज़ार रहे हैं और रात भर में उपभोक्ताओं को मात्र तीन घण्टे ही विद्युत आपूर्ति दी जा रही है जिससे जनता रात को जाग जाग कर पूरी तरह बेहाल हो चुकी है। पिछले दो हफ़्तों से हो रही अघोषित विद्युत कटौती से जनता में आक्रोश व्याप्त है।जबकि तीन दिन पूर्व फफूंद थाने में एसडीएम सदर की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक में भी नगर के लोगों ने सदर एसडीएम को भी नगर में हो रही अघौषित विद्युत कटौती से अवगत कराकर इस समस्या से निजात दिलाये जाने की बात कही थी मगर विद्युत कटौती मे कमी होने के बजाय, बढ़ोत्तरी हो गयी है पिछले हफ्ते रात में विद्युत कटौती एक- एक घण्टे के अंतराल पर बहाल की जा रही थी मगर पिछले दो दिनों से एक घण्टे के अंतराल को बढ़ाकर दो-दो घण्टे कर दिया गया है,और पूरी रात मात्र तीन घण्टे ही विद्युत सप्लाई दी जा रही है जिससे जनता में लगातार विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है और आने वाले खुशी के पर्व ईद पर भी विद्युतीकरण अंधकार के बादल छाए हुए हैं जिससे ईद पर होने वाली बाज़ारों की रौनक़ भी फ़ीकी पड़ती जा रही है। जनता ने जिलाधिकारी से अतिशीघ्र ही विद्युत की इस अघौषित कटौती की समस्या से निजात दिलाकर इसे सुचारू रूप से बहाल किये जाने की अपील की है।

More Stories
मथुरा 14 जनवरी 26*थाना फरह पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल सवार दो अभियुक्तगण को अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार।*
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 *मकर संक्रांति का उत्सव लगभग सम्पूर्ण देश में किसी न किसी रूप में मनाया। .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी. .