औरैया 27 अप्रैल*क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई सम्पन्न, गांव में बहेगी विकास की गंगा*
*फफूंद,औरैया।* भाग्यनगर विकास खण्ड के सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों /ग्राम प्रधानों की बैठक सम्पन्य हुई। जिसमें विकास कार्य करवाए जाने के लिए प्रस्ताव मांगे गए। जिसपर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने वार्ड के प्रस्ताव दिये हैं। जिसपर सर्व सम्मति से उसपर मोहर लगी।
विकास खण्ड भाग्यनगर के सभागार में दिबियापुर के विधायक प्रदीप यादव की अध्यक्षता में 4 घन्टे चली सदन बैठक में उन्होंने कहा कि सभी सरकार हर योजना की जानकारी सबसे पहले क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों को होनी चाहिए जिससे आप लोग गांव के हर व्यक्ति को उस योजना की जानकारी से अवगत कराएं तथा उनको उस योजना का लाभ दिलाते। कही भी अगर कोई दिक्कत आये तो हम को तत्काल फोन करे। ग्राम प्रधानों को जागरूक रहना होगा। हर गरीब तब के व्यक्ति को आवास दिया जाए।
ब्लाक प्रमुख रेशमा दोहरे ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के वार्डो में प्राथमिकता से विकास कार्य कराए जाएंगे, कोई भी वार्ड विकास से अछूता नही रहेगा। जिनके यहां विद्यालय बने हैं और उनकी वाउंड्री नही है उन सभी विद्यालयों में बांउड्री बनवाई जाएगी। बच्चों की शिक्षा के प्रति हम लोगो को सजग होना पड़ेगा। तभी हमारी आने वाली पीढ़ी आगे बढ़ पाएगी। खण्ड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल ने कहा की सरकार द्वारा चलाई जारही हर योजना का लाभ ग्रामीणों को दिया जारहा है। बैठक की कार्यवाही की पुष्टिं करतें हुए सदन में 3 करोड़ 15 लाख रुपये से क्षेत्र पंचायत निधि के कार्यों के प्रस्ताव सदस्यों से मांगे गए।
इस मौके पर सिचाई विभाग के जेई धीरेंद्र यादव, हरीश चंद्र, आरईएस जेई केके यादव, एडीओ पंचायत सुरेश चंद्र पांडेय, एडीओ पीपी नारायण दास यादव ने सरकार के द्वारा चलाई जारही योजनाओं के वारे में जानकारी दी। इसके साथ ही गौवंश आश्रय स्थलों पर साफ सफाई,जानवरों को धूप से बचाव हेतु प्रबंध,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा योजना एंव श्रम बजट का अनुमोदन,समाज कल्याण के कार्यक्रमों समेत चिकित्सा एंव स्वास्थ्य,बेसिक शिक्षा, सिचाई योजना,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ पेयजल आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव, उदयवीर यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र यादव सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*