July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 27 अगस्त *इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाकर डीएम कार्यालय पहुंचे फेल छात्र*

औरैया 27 अगस्त *इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाकर डीएम कार्यालय पहुंचे फेल छात्र*

औरैया 27 अगस्त *इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाकर डीएम कार्यालय पहुंचे फेल छात्र*

*कहा कुलपति की मनमानी से जबरन फेल किये गये छात्र/छात्राए*

*औरैया।* जिले में कई एक महाविद्यालय के बीएससी के छात्र/ छात्राएं फेल हो गए है। यूनिवर्सिटी ने नकल की बात कहकर न्यूनतम नम्बर देने की बात कही थी लेकिन महज 10 फीसद हो पास हो पाए और कई महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं फेल हो गये। सभी महाविद्यालय के छात्र एकत्रित होकर डीएम कार्यालय पर गये और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। बताया कि कुलपति की मनमानी से वह लोग फेल कर दिये गए हैं।
शनिवार को श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय व प्रकाश चन्द्र महाविद्यालय एवं औरया के कुछ और महाविद्यालय के एक सैकड़ा बीएससी के छात्र छात्राओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया। बताया कि वह लोग परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नही है। छात्र छात्राओं का आरोप है की वार्षिक परीक्षा सत्र 2021-22 के अंतर्गत परीक्षा दी थी। जनपद औरैया के अन्य महाविद्यालयों का परीक्षा परिणाम लगभग 97 व 98 प्रतिशत है। हम सभी छात्र/ छात्राएं इस महाविद्यालय में इस आशय से प्रवेश लिया था कि जनपद औरैया का प्रतिष्ठित महाविद्यालय है। जिसमें कक्षायें सुचारू रूप से संचालित होती हैं। हम सभी छात्र/छात्राओं को मानसिक, आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनपद औरैया के अन्य महाविद्यालयों जिनका परीक्षा परिणाम 97 व 98 प्रतिशत है। वहां पर नियमित कक्षाएं संचालित भी नही होती है। ना ही पूर्णकालिक शिक्षक हैं।हम इस विषम परिस्थिति में सभी छात्र छात्राओं को यह प्रतीत हो रहा है कि विश्वविद्यालय हमारे महाविद्यालय के प्रति दोहरा व्यवहार अपना रहा है। बताया कि कुलपति की मनमानी से हम छात्र फेल हुए है। बताया कि अंतिम वर्ष के हम समस्त छात्र छात्राओं ने वर्तमान वर्ष की भारत सरकार राज सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाएं भी दी है जिसमें हम उत्तीर्ण होने की आशा करते हैं। छात्र छात्राओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर पास कराने की मांग की है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.