औरैया 27 अक्टूबर *सर्राफा की दुकान पर टप्पेबाज ने पार की दो चेंने*
*ज्वैलर्स की दुकानों को टप्पपेवाज बना रहे निशाना*
*औरैया।* शहर में इन दिनों टप्पेबाज सक्रिय हैं, और वह किसी न किसी ज्वैलर्स की दुकान पर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस टप्पेबाजों को पकड़ने में असफल साबित हो रही है। मंगलवार को अपराह्न एक टप्पेबाज ने स्थानीय जेसीज चौराहा के समीप स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए दो सोने की चैनें पार कर दी। दुकानदार हाथ मलते रह गया। मामले की सूचना दुकानदार द्वारा कंट्रोलरूम पुलिस को दी गई। जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उपरोक्त घटना के कुछ दिनों पहले टप्पेबाजों ने दिबियापुर रोड स्थित खाटू श्याम मार्केट में एक ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए आभूषण पार कर दिए थे जिसका खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर सकी है।
स्थानीय जेसीज चौराहा के समीप कन्हैया गुप्ता उर्फ लल्ली गुप्ता की कन्हैया ज्वैलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है। मंगलवार को हुआ है किसी काम से बाहर गए हुए थे उनकी दुकान पर उनका साला लखन जी गुप्ता एवं कारीगर शिवम वर्मा बैठे हुए थे। उसी समय शाम करीब साढे 3 बजे काली पलसर बाइक सवार दुकान पर आया और उसने दुकानदार के साले लखनजी गुप्ता को एक हार दिया , और कहा कि यह गिरवी रखा था, इसे साफ करना है। इसके साथ ही उसने लखनजी से लक्ष्मी सोने की चेंन दिखाने को कहा। जिस पर उसने चेंन नहीं होने की बात कही। इसके बाद उपरोक्त टप्पेवाज ने दूसरी चेंने मांगी। उसी समय लखन जी ने उसे चेंने देखने के लिए दे दी। कभी जब से बाज नहीं कहा कि वह चेंनों को अपनी पत्नी को दिखाने जा रहा है और लौटकर खरीदेगा। इसके बाद वह बाइक लेकर मौके से चला गया। जब वह काफी देर तक नहीं आया तभी दुकानदार नहीं चप्पी बाज द्वारा दिए गए हार को घिसकर शुद्धता की जांच की तो वह गिलट का निकला। यह देखकर दुकानदार के होश उड़ गये। उसी समय उसने कंट्रोल रूम की 112 नंबर पर फोन किया और घटना की जानकारी दी जिस पल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की है। इस आशय की लखनजी ने अपने बहनोई लल्ली गुप्ता को भी दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी। बाहर से लौटकर आए कन्हैया उर्फ लल्ली गुप्ता ने बुधवार को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया की टप्पीबाजी से उनका एक लाख से अधिक का नुकसान हो गया है। कहा की उनकी दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है , लेकिन टप्पेवाज अपने सिर पर कैप तथा मुंह पर मास्क लगाए हुए था। इस लिए उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। अभी तक उन्होंने रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर नहीं दी है।
आपको बताते चलें कि करीब 1 सप्ताह पूर्व शहर के दिबियापुर रोड स्थित खाटू-श्याम मार्केट में सर्राफा कारोबारी विपिन मित्तल की दुकान पर एक पुरूष व एक महिला जेबरात खरीदने के बहाने आये थे। तथा झुमकी आदि ले जाकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था। उपरोक्त टप्पेबाजी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इस आशय की लिखित जानकारी दुकानदार द्वारा कोतवाली पुलिस को तत्समय दी गई थी , लेकिन अभी तक पुलिस घटना का खुलासा करने में असक्षम साबित हुई है।
More Stories
वाराणसी 22 दिसंबर २०२४*बदमाशों ने सोना लूटकर कारोबारी पिता–पुत्र को गोली मार दी
मथुरा २२ दिसम्यबर *मुना रक्षक दल के आगामी कार्यक्रम की रणनीति बना कर किया बुजुर्गों का सम्मान।
मथुरा 22 दिसंबर 2024*थाना बलदेव पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने व बलात्कार करने मे नामजद/ वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।