October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 27 अक्टूबर *दौलतपुर गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम*

औरैया 27 अक्टूबर *दौलतपुर गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम*

औरैया 27 अक्टूबर *दौलतपुर गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम*

*25 खून के सेम्पल लिए और 80 मरीजों को की दवा वितरित*

*फफूंद,औरैया।* भाग्यनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत दौलतपुर में बुखार ने कहर बरपा रखा है।समाचार प्रकाशित होने के बाद बुधवार को गांव में स्वास्थ्य टीम पहुंची और ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करके खून के सेम्पल लिए व दवा वितरित की।
ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत दौलतपुर गांव में सैकड़ों ग्रामीण बुखार से जूझ रहे हैं। गांव की आधी आबादी बुखार पीड़ित बतायी जा रही थी। जिसको लेकर बुधवार को समाचार प्रकाशित होने के बाद दिबियापुर सीएचसी की एक स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची। जहां ग्राम प्रधान सीता देवी व झल्लू यादव ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में बुखार पीड़ित ग्रामीणों को इकट्ठा किया। टीम में शामिल डाक्टर रामजी गुप्ता व फार्मासिष्ट गौरव कुमार ने सौ से अधिक मरीजों की जांच की। डाक्टर रामजी गुप्ता ने बताया कि गांव में पच्चीस मरीजों की खून की जांच के सैम्पल लिए गए साथ ही अस्सी मरीजों को दवा का वितरण किया गया।

Taza Khabar