औरैया 27 अक्टूबर *डायट प्राचार्य ने शिक्षकों को कर्तव्य का बोध कराया*
*खानपुर व केशमपुर संकुल के शिक्षकों की मासिक बैठक हुई*
*फफूंद,औरैया।* मिशन प्रेरणा के तहत भाग्यनगर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय फक्कड़पुर में संकुल खानपुर व केशमपुर की संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन हुआ।बुधवार को हुई बैठक में डायट प्राचार्य, बीईओ, डायट प्रवक्ता सहित एसआरजी और एआरपी मौजूद रहे।कार्यक्रम में शिक्षकों ने टीएलएम प्रदर्शन भी किया।बैठक में डायट प्राचार्य ने शिक्षकों को कर्तव्य पालन का बोध कराया।शिक्षक संकुल बैठक की शुरुआत डायट प्राचार्य जीएस राजपूत ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर की।डायट प्राचार्य जीएस राजपूत ने कहा कि मिशन प्रेरणा के तहत किए गए प्रयासों से अब बेसिक स्कूलों के परिवेश व वातावरण में बहुत बदलाव आया है। स्कूलों में कायाकल्प कार्यों से अच्छे वातावरण का सृजन हुआ है।बेहतर शिक्षण कार्य के लिए शिक्षको को आत्ममंथन कर कर्तव्यों का बोध होना व संवेदना के साथ शिक्षण कार्य करना जरूरी है।डायट प्रवक्ता डॉ विजय कुमार ने कहा कि डायट प्राचार्य व उन जैसे काफी लोगों ने प्राइमरी से शिक्षा प्राप्त कर सफलता पाई है।स्कूलों में अच्छे परिणाम के लिए शिक्षकों को दृढ़ इच्छाशक्ति दिखानी होगी।कान्वेंट की तर्ज पर बच्चों को भी पूरे समय गतिविधियों व शिक्षण कार्य में व्यस्त रखना है।बीईओ रविकेश कुमार ने कहा कि मिशन प्रेरणा के तहत कार्य योजना बनाकर शिक्षण कार्य करें।इसके साथ डीबीटी व अन्य विभागीय कार्य भी समय से पूरे करें।
एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने शिक्षकों को मिशन प्रेरणा नियमों के तहत कक्षा कक्ष वातावरण विकसित करने की जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन एआरपी संदीप कुमार ने संचालन किया।इस दौरान एसआरजी अलका यादव, एआरपी शिवेंद्र कुशवाहा व मनोज राठौर ने भी मिशन प्रेरणा के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।इस दौरान कार्यक्रम आयोजक प्रधानाध्यापक मोद प्रकाश राजपूत , डॉ ओमकान्त राजपूत, मुर्शिद सिद्दीकी, रमेश कुमार व पूजा तिवारी, हुदैबिया रहमान सहित दोनों संकुलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक संकुल मौजूद रहे।

More Stories
दिल्ली २३ जनवरी 26 *कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
कानपुर नगर 23 जनवरी 26 *Smart City कागजों पर ज़मीनी हक़ीक़त में शहर आज भी गढ्ढों में
लखनऊ २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर बड़ी खबरें…