July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 26 सितम्बर *पुलिस टीम ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया भण्डाफोड*

औरैया 26 सितम्बर *पुलिस टीम ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया भण्डाफोड*

औरैया 26 सितम्बर *पुलिस टीम ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया भण्डाफोड*

*गिरोह के 02 अभियुक्तो को मय 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सहायल पंकज मिश्रा के नेतृत्व में थाना सहायल पुलिस टीम ने 25 सितंबर 2022 को नदी पुल पर वाहन चैकिंग के दौरान दो मोटर साइकिल जो दिबियापुर की तरफ से आती दिखी जो पुलिस चैकिंग टीम को देखकर दोनो बाइक सवार वापस भागने की फिराक मे अपनी-अपनी मोटर साइकिल को घुमा रहे थे, तभी आपस मे टकराने से गिर गये।
पुलिस टीम द्वारा शक के आधार पूछताछ की गयी, तो दोनो ने अपना नाम भगवानदास पुत्र रामदास व विजय प्रकाश पुत्र राम संजीवन बताया। दोनो से वाहन के बारे मे पूछताछ की गयी तो उनके पास से किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्राप्त नही हुआ। पुलिस टीम द्वारा आँनलाइन एप्प के माध्यम से चैक किया गया। दोनो मोटर साइकिलो की नम्बर प्लेट कूट रचित निकली, जिससे दोनो मो0 साइकिल चोरी की होना स्पष्ट पाया गया। अभियुक्त गण को मय वाहन के साथ पुलिस हिरासत मे लिया गया । बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना सहायल में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणो से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनो ने हमारे अन्य साथी सत्यम तिवारी पुत्र सुभाषचन्द्र निवासी मुगरिहा थाना सहायल जनपद औरैया के साथ मिलकर काफी समय पूर्व दोनो वाहनो को कानपुर व इटावा से चोरी किया था जिसे काफी समय तक छुपाये रखा व जरूरत पड़ने पर हमने कूट रचित नम्बर प्लेट लगाकर वाहन को चला रहे थे जिस कारण से पकडे गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक पैसन प्रो मोटर साइकिल (रंग काला) व एक डिस्कवर मोटर साइकिल (रंग काला) बरामद हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 विकास त्रिपाठी (मय पुलिस टीम शामिल रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.