औरैया 26 सितंबर *ससुराली जनों ने महिला को मारपीट कर किया प्रताड़ित*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोहना निवासी एक महिला ने रविवार को महिलाथाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी है। जिसमें उसने जनपद इटावा थाना जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम नगला लच्छी निवासी अपने ससुराली जनों पर मारपीट कर गाली- गलौज करने हत्या करने का प्रयास करने तथा जहरीला पदार्थ खिला देने का आरोप लगाया है। महिला ने ससुराली जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
जनपद इटावा थाना जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम नगला लच्छी हाल पता औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोहना निवासी संगीता पुत्री पुत्री लोकेश कुमार ने रविवार को महिलाथाना पहुंचकर शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी विगत 23 मई 2005 को जनपद इटावा उपरोक्त गांव निवासी मुकेश कुमार पुत्र शिवचरण लाल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन उसे आए दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इसी के चलते वह लोग उसे खाना आदि नहीं देते थे , तथा गाली- गलौज कर प्रताड़ित करते रहे। इसके अलावा प्रार्थिनी के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर हत्या करने की कोशिश करते हैं। वर्तमान में उसकी तीन पुत्रियां व दो पुत्र हैं। गत 25 सितंबर 2021 को रात्रि करीब साढ़े 11 बजे उसके पति , ससुर व जेठ ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। उसके ससुर उसके पति को उकसा कर मारपीट करवाता है। उपरोक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए जमीन पर लिटा दिया था तथा विषैला पदार्थ खिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई , तथा हालत बिगड़ गई। मारपीट की सूचना किसी ने प्रार्थिनी के बुआ के लड़के भानु प्रताप को दी , जो कि पड़ोस के गांव में रहता है। वह पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल ले गया। बुआ के लड़के ने घटना की सूचना पीड़िता के पिता को दी। जिस पर उसी दिन पीड़िता के पिता , भाई अवधेश , योगेश कुमार व भूप सिंह आदि लोग प्रार्थिनी की ससुराल आये। पीड़िता की हालत देखकर पति , सास , ससुर व जेठ को समझाया। जिस पर उपरोक्त ससुराली जनों ने पीड़िता के पिता और भाइयों के साथ मारपीट कर दी , जिससे उन्हें चोटें आई। विपक्षीगणों ने धमकी देते हुए कहा कि यदि पीड़िता को ससुराल लेकर आये तो पीड़िता को जान से मार देंगे। उक्त घटना के संबंध में चौकी धरवार थाना जसवंतनगर में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और ससुराली जनों को समझाकर प्रार्थिनी को तीन नाबालिग बच्चियों समेत पिता के साथ मायके भेज दिया। मारपीट के दौरान प्रार्थिनी के चोटें आई हैं। पीड़िता ने उपरोक्त ससुराली जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
More Stories
अयोध्या04मई25*अवैध खनन पर रोक के लिए रजिस्टर खनन स्थलों पर बोर्ड लगाना हो अनिवार्य:
कानपुर नगर04मई25*कानपुर चमनगंज थाना क्षेत्र में चार मंजिला इमारत में लगी आग*
मथुरा4मई2025*को मांट में निकाली भव्य परशुराम जयंती